Thursday, December 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशट्रक की ठोकर से बुलेट सवार कुशीनगर के शिक्षक की मौत

ट्रक की ठोकर से बुलेट सवार कुशीनगर के शिक्षक की मौत

■ गाजीपुर के करंडा क्षेत्र के दीनापुर के रहने वाले थे शिक्षक

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा) गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर कोतवाली क्षेत्र के कांटे पुलिस चौकी के निकट शनिवार की देर शाम को एक सड़क हादसे में एक ट्रक की टक्कर से बुलेट सवार प्राथमिक शिक्षक की मौत हो गई। घटना के बाद आस-पास के लोग जुट गए। सूचना पर पहुंची कांटे पुलिस ने पीछा करके टेमा रहमत के पास ट्रक सहित चालक को पकड़ लिया।
कांटे चौकी इंचार्ज दिलीप सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम खलीलाबाद से बस्ती की ओर जा रहे बुलेट सवार युवक को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दिया। हादसे में बुलेट सवार युवक की मौत हो गई। घटना के बाद आस-पास जुट गए। सूचना पर चौकी इंचार्ज और अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। युवक के पास से मिले आधार के आधार पर उसकी पहचान 29 वर्षीय सूर्य प्रकाश गिरी पुत्र जनार्दन गिरी निवासी ग्राम दीनापुर थाना करंडा जनपद गाजीपुर के रूप में हुई। शिक्षक के पास मिली मोबाइल के जरिए उनके परिजनों को सूचना दी गई।
पीड़ित परिजनों ने बताया कि सूर्य प्रकाश गिरी की वर्तमान में कुशीनगर जिले के कसया क्षेत्र में प्राथमिक शिक्षक पद पर तैनाती थी। उसकी ससुराल सिद्धार्थनगर जिले में है और पत्नी भी प्राथमिक शिक्षक है। सूर्य प्रकाश गिरी कुशीनगर से बुलेट से किसी कार्य से बस्ती जा रहे थे और हादसे में उनकी जान चली गई। पीड़ित परिजन घर से संत कबीर नगर पहुंच गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाऊस भेज दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments