महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला आयोजित
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l वुमेन पावर हेल्प लाइन 1090 पर दी गयी सूचनाएं पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है। छात्राएं निर्भीक होकर इस नम्बर पर काल कर अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस से मदद ले सकती हैं। यह बातें तुर्कपट्टी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कही। वह छहूँ स्थित सीपीएस इंटर कालेज पर महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान को लेकर आयोजित कार्यशाला में छात्राओं को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सरकार और पुलिस सभी की सुरक्षा को लेकर वचनबद्ध हैं लेकिन महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार का अमर्यादित ब्यवहार समाज के लिए अभिशाप है। छात्राओं के साथ रास्ते में या कहीं और भी मारपीट,छेड़छाड़,आदि की घटनाएं होती हैं तो वह तुरन्त 1090 या 181 पर काल कर सकती हैं। पुलिस उक्त स्थल पर पहुंच कर पूरी मदद करेगी ।यह काल पूरी तरह निःशुल्क होता है। किसी के भय या बहकावे में न आएं बल्कि बिना झिझक के अपनी परेशानियां पुलिस को बताएं। आपकी सारी सूचनाएं पूरी तरह गोपनीय रखते हुए आरोपी के साथ कड़ाई से पेश आया जाएगा।उन्होंने विद्यालय में एक शिकायत पेटी रखने के साथ ही अपना सीयूजी नम्बर सभी छात्राओं सेव करवाया।थाना की महिला कांस्टेबल ज्योति झा,अनामिका सिंह,प्रियंका सिंह ने भी अपनी बातें रखीं तथा अलग से छात्राओं से उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया। इसके पूर्व विद्यालय के प्रबंधक धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने दीप जलाकर कार्यशाला का शुभारंभ किया तथा पुलिसकर्मियों के स्वागत किया। कार्यशाला में करीब पांच सौ छात्राओं ने हिस्सा लिए। इस दौरान एसआई आशीष सिंह, गौरव राय, कांस्टेबल संजय यादव, राहुल, सुनील राजभर सहित विद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे।
More Stories
सपा जिला उपाध्यक्ष की मां की मृत्यु राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जताया शोक
जिला जेल में निरुद्ध कैदी की कैंसर से जिला चिकित्सालय में हुई मृत्यु
38 वर्षों से सेवारत सर्वे लेखपाल हुए सेवा निवृत