लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने सौंपा ज्ञापन
उतरौला ,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)
जिला मुख्यालय पर निर्माणाधीन अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) के अधूरे भवन को जल्द से जल्द पूर्ण कर स्वास्थ सेवाओं को शुरू कराने की मांग जोर पकड़ रही है। इसी क्रम में लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने अपर आयुक्त प्रशासन देवी पाटन मंडल गोंडा, राम प्रकाश को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि मेडिकल कॉलेज के संचालन को शीघ्र शुरू किया जाए।
चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2020 में केजीएमयू सेटेलाइट सेंटर के अंतर्गत 300 शैय्या युक्त चिकित्सालय का तोहफा इस क्षेत्र को दिया था। इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य भी शुरू हुआ, लेकिन अभी तक इसका संचालन प्रारंभ नहीं हो पाया है, जिससे क्षेत्र के लोगों को उचित चिकित्सा सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि मेडिकल कॉलेज के लिए आवश्यक संसाधनों की अब तक उपलब्धता सुनिश्चित नहीं की गई है। इस कारण, न तो अस्पताल का पूर्ण संचालन हो पा रहा है और न ही इस क्षेत्र में चिकित्सा सेवाएं सुचारू रूप से शुरू हो सकी हैं। इस कारण हृदय रोग और अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की आकस्मिक मृत्यु हो रही है, जिसे रोका जा सकता था यदि यहां विशेषज्ञ चिकित्सक और सुविधाएं उपलब्ध होतीं।
चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने मांग की है कि मेडिकल कॉलेज के संचालन में तेजी लाई जाए और यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की जाए, ताकि इस पिछड़े क्षेत्र के लोगों को बेहतर और आधुनिक चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराई जा सकें। उन्होंने कहा कि यदि मेडिकल कॉलेज जल्द ही चालू किया जाता है, तो यह बलरामपुर और आसपास के जिलों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का महत्वपूर्ण केंद्र साबित होगा।
ज्ञापन में यह भी अनुरोध किया गया है कि प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए वादे के अनुसार सभी आवश्यक संसाधनों और सुविधाओं की व्यवस्था की जाए, ताकि मेडिकल कॉलेज अपने निर्धारित उद्देश्य की पूर्ति कर सके। इस संबंध में प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि वे इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर तुरंत ध्यान दें और जल्द से जल्द कॉलेज के संचालन को प्रारंभ कराएं।
बॉक्स
अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय का संचालन शुरू होने से न केवल बलरामपुर बल्कि आसपास के सभी जिलों के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। जनता की अपेक्षा है कि इस कॉलेज का संचालन जल्द से जल्द प्रारंभ हो और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती