पुलिस ने की जानकारी साझा करने की अपील की
बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)
थाना कोतवाली जरवा क्षेत्र के पहलवानपुर चौराहा के निकट स्थित सोहेलवा जंगल के हसनापुर वन क्षेत्र में 5 सितंबर को एक अज्ञात महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था। यह शव करीब 20 दिन पुराना होने का अनुमान है, जिसके चलते अब तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है।
थानाध्यक्ष अखिलेश पांडे ने बताया कि मृत महिला की उम्र लगभग 25 वर्ष आंकी गई है। महिला भूरे रंग की चूड़ियां, लाल रंग के कंगन, चांदी की पायल, महरून रंग का जेबदार लोवर, लाल कुर्ती और लाल रंग का दुपट्टा पहने हुए थी। शव की स्थिति के कारण पहचान कर पाना कठिन हो गया है, लेकिन पुलिस इसे लेकर लगातार प्रयास कर रही है।
महिला की पहचान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस द्वारा विभिन्न जांच कदम उठाए जा रहे हैं। स्थानीय क्षेत्र के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई है। साथ ही, क्षेत्र और आसपास के महत्वपूर्ण और संभ्रांत व्यक्तियों से भी महिला के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है।
थाना कोतवाली में महिला सिपाही की विशेष ड्यूटी लगाई गई है, जो गुमशुदा लड़कियों के परिवारों से संपर्क कर फोटो और अन्य जानकारियां इकट्ठा कर रही है। श्रावस्ती, सिरसिया, हरैया और बलरामपुर सहित कई थाना क्षेत्रों से आए परिजनों ने शव की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, पूरे गोरखपुर जोन में गायब महिलाओं की जानकारी पुलिस द्वारा एकत्र की गई है। इस जानकारी को जुटाने के बाद परिजनों से संपर्क कर शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि, अभी तक किसी भी व्यक्ति ने इस अज्ञात महिला की पहचान नहीं की है।
थानाध्यक्ष अखिलेश पांडे ने जनता से अपील की है कि वे इस महिला की पहचान कराने में पुलिस का सहयोग करें। किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर पुलिस को तुरंत सूचित करने का अनुरोध किया गया है ताकि मामले को सुलझाया जा सके और मृतक महिला के परिजनों तक सूचना पहुंचाई जा सके।
पुलिस का कहना है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और मामले को सुलझाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती