

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। मिठौरा ब्लाक के ग्राम पंचायत वरवां राजा में विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा था जिसका मंगलवार को हुआ। इस दौरान कबड्डी प्रतियोगिता में बागापार की टीम प्रथम विजेता तथा परासखाड़ व बरवां राजा को द्वितीय विजेता घोषित किया गया।कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजक ग्राम सभा के कोटेदार रामभवन पटेल,ध्यान जायसवाल, सूरज शर्मा, कृष्णा जायसवाल,निखिल गुप्ता, निखिल चौधरी, नीरज यादव, अनूप चौधरी, गनेश यादव, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहें ।
More Stories
पुलिस का मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान, 572 व्यक्तियों व 338 वाहनों की हुई चेकिंग
लंपी स्किन डिज़ीज़ से 6.83 लाख पशुओं पर संकट, पशुपालक परेशान
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में