
जलस्तर पर है नजर, जिला प्रशासन पूरी तरह से है अलर्ट
जल भराव वाले क्षेत्रों के लोगो से मिलकर समस्याओं का कराया जा रहा है तत्काल निराकरण-डीएम
देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा) 15 अक्टूबर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आज अपराह्न बरहज तहसील के कटइलवा पोखरा में बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य के अंतर्गत राहत सामग्री का वितरण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बरहज में नदी का जलस्तर फिलहाल बढ़ा हुआ है। लगभग दो दर्जन गांव में जलभराव की स्थिति है। आबादी पूरी तरह सुरक्षित है। जान-माल की किसी भी तरह की क्षति की कोई सूचना नहीं है।

डीएम ने बताया कि आजमगढ एवं दोहरी घाट से पानी का बहाव देवरिया के तरफ होता है। आजमगढ में 8 से 9 सेन्टीमीटर पानी का स्तर कम हुआ है, जिसका असर देर शाम तक यहां भी देखने को मिलेगा और जलस्तर में कमी आएगी। इस समय लगभग 5 बडे गांव भदिला अव्वल, परसिया देवार, विशुनपुर देवार आदि पानी से घिरे हुए है। वहां आबादी सुरक्षित है। नावे लगायी लगायी गयी है, जिससे आवागमन में कोई दिक्कत न हो। आपाताकालीन स्थिति हेतु चिकित्सको एवं पशु चिकित्सकों को तैनात किये गये है। राहत सामाग्री के साथ साथ अन्य सुविधाये भी मुहैया करायी जा रही है। प्रशासन नदियों के जल स्तर पर निरंतर नजर बनाए हुए है और पूरी तरह से अलर्ट है। जल भराव वाले क्षेत्रों के लोगो से मिलकर उनके समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जा रहा व प्रभावित क्षेत्रों में जाकर राहत सामग्री वितरण का कार्य किया जा रहा है। अभी तक कोई भी जन एवं पशु हानि नही हुई है। उन्होंने कहा कि सतर्क रहने की आवश्यकता है।
जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ राहत सामाग्री के पैकेट में 10 कि0ग्रा0 आटा, चावल 10 कि0ग्रा0, अरहर दाल 02 कि0ग्रा0, नमक 500 ग्राम, हल्दी 250 ग्राम, मिर्च 250 ग्राम, धनिया 250 ग्राम तथा रिफाइन्ड 01 लीटर है, इसके साथ ही 10 कि0ग्रा0 आलू प्रभावित लोगो में वितरित किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस नियमित रुप से गश्त कर रही है। किसी भी आपात स्थिति में तत्काल नजदीकी थाने या चौकी पर सूचना दें जिला प्रशासन बाढ़ में पूरी तरह से सक्रिय है और आपके एक काल पर आपको सभी सुविधा मुहैया कराया जाएगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नागेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी बरहज गजेन्द्र सिंह एवं संबंधित अधिकारी गण आदि मौजूद रहे।
कंट्रोल रूम में दर्ज हुई 37 शिकायते
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आज प्रातः बाढ़ राहत एवं बचाव हेतु कलेक्ट्रेट में स्थापित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिंद ने बताया कि अब तक जलभराव प्रभावित क्षेत्रों से 37 शिकायत प्राप्त हुई है, जिनके निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।
More Stories
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र