देवरिया के रामदुलार यादव व मऊ की करिश्मा शास्त्री के बीच हुआ विरहा मुकाबला
सलेमपुर,देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। नगर के बापू इंटर कॉलेज के सामने विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर पूजन व जवाबी विरहा मुकाबले का आयोजन किया गया था।इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सलेमपुर के सांसद रमाशंकर राजभर ने कहा कि सृष्टि के पहले अभियंता थे भगवान विश्वकर्मा जी,इन्होंने शिल्पकला का आविष्कार किया।यह साधन और संसाधन दोनों के लिए जाने जाते हैं। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुधाकर गुप्त ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने पूरे ब्रम्हांड को यंत्र निर्माण विद्या, विमान विद्या, वास्तु शास्त्र का ज्ञान कराया। पूर्व विधायक मनबोध प्रसाद ने कहा कि जिसकी सम्यक सृष्टि व्यापार है वही विश्वकर्मा जी हैं। इसके बाद विरहा कार्यक्रम की शुरुआत मशहूर गायक रामदुलार यादव ने अपने विरहा गीत पूरा विश्व गाता आपका गुणगान है विश्वकर्मा देव सुनाकर माहौल भक्तिमय बना दिया। मऊ की विरहा गायिका करिश्मा शास्त्री ने अपने विरहा की शुरुआत भगवान विश्वकर्मा के बारे में प्रस्तुत करते हुए गाया, सृष्टि के नियंता जगत पालन कर्ता सब पर बनवले रही कृपा सुनाकर वाह वाही लूटी । कार्यक्रम को संदेश यादव,मिस्टर, डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ,रामप्रकाश यादव मुन्ना, रंजना भारती, कमरुद्दीन मिस्त्री, श्यामबदन शर्मा, जितेन्द्र यादव,मंजूर आलम, योगेंद्र प्रजापति, राजू तिवारी, सोनू पांडेय, छोटे डेन्टर,पुनीत शर्मा,सुमन देवी,सरफराज अंसारी,मंटू यादव ,हरेराम आर्य,दिनानाथ राजभर,जामवंत विश्वकर्मा, पिंटू सिंह, आदि ने सम्बोधित किया।
More Stories
परोपकार से बढ़कर दूसरा कोई धर्म नही – सुधाकर गुप्त
ग्रामीणो ने बंदरों को पकड़वाये जाने की मांग की
यूपी महिला कबड्डी टीम के खिलाड़ी शिफा खातून को जिपंस कमलेश पांडेय ने किया सम्मानित