Saturday, December 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसीरत कॉम्पटीशन में माशूक ने प्रथम तो आसिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त...

सीरत कॉम्पटीशन में माशूक ने प्रथम तो आसिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत मेदीपट्टी बेलवनिया में जश्न ए मीलादुन्नबी पर अल-इल्म फ़ाउंडेशन ट्रस्ट के बैनर तले जरखेज अहमद उर्फ़ हिरो की देखरेख में महफ़िल ए मीलाद और सीरत कॉम्पटीशन प्रोग्राम आयोजित हुआ।जिसमें भारी संख्या में में लोग शामिल हुए।फ़िरदौस फातिमा ने क़ुरान की तिलावत से महफ़िल को शुरू किया।तत्पश्चात मकतब में पढ़ने वाले बच्चे व बच्चियों ने नात व तक़रीर प्रस्तुत किए।हज़रत मौलाना ज़काउल्लाह साहब ने आमदे रसूले करीम के हवाले से खुबसूरत नज़्म किया।उन्होंने छोटे छोटे बच्चों से हुज़ूर नबी अलैहिस्सलाम की जीवन पर आधारित पांच पांच प्रश्न करके सीरत कॉम्पटीशन को सम्पन्न कराया।17 प्रतिभागियों में बेलवनिया के माशूक अली ने पूरे प्रश्न का जबाब देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।जबकि आसिया ख़ातून द्वितीय व अबुल फ़ैज़ तीसरा स्थान प्राप्त किया।प्रोग्राम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान डॉ कमरे आलम ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।प्रोग्राम के अंत में हरफोडा से आये मौलाना सैफ़ रज़ा ज़ियाई अज़हरी साहब ने हुज़ूर नबी अलैहिस्सलाम की सीरत पर शानदार बयान किया।मौलाना मोहम्मद बदरुद्दीन ने कार्यक्रम को संचालित किया।इस दौरान मौलाना एहसानुल्लाह,मौलाना शाहिद आफताब मिस्बाही,हाफिज मोनीस आज़म समेत सैकड़ों लोगों ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें दुआओं से नवाज़ा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments