Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकड़ी सुरक्षा के बीच निकली ईद मिलादुन्नबी की जुलूस

कड़ी सुरक्षा के बीच निकली ईद मिलादुन्नबी की जुलूस

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय थाना क्षेत्र के मदरसा गौसिया अनवारुल उलूम मलसी खास से प्रधानाचार्य सादिक अली व मौलाना सूफी कलीम साहब ने ईद मिलादुन्नबी के जलूस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस दौरान जुलूस मलसी चौराहा से मदीना बाजार,रामपुर महुआबारी, बेलम्हा बाजार,अमरपुर,बजरहां,बघौचघाट के हाजी मार्केट में जुलूस पहुँची।जहाँ पकहॉ,हरिमहुअवा रामनगर,सिखनी, कोटवा मिश्र,शेख सेमरी, मेंहांहरहंगपुर,बसडीला मैनुद्दीन, मोतीपुर आदि गांव से आयी जुलूस हाजी मार्केट में मिली।इस दौरान समाजसेवियों ने जगह जगह स्टाल लगाकर जलपान कराया।उसके बाद जलूस मेहाहरहंगपुर,सेमरी, बसडीला मैनुद्दीन,तुर्कपट्टी,मोतीपुर,बेलवनिया होते हुए पुनः मदरसा गौसिया अनवारुल उलूम मलसी खास चौराहे पर जुलूस पहुंच कर सम्पन्न हुआ।मलसी खास में मौलाना सूफी कलीम साहब खिताब फरमाते हुवे इस्लाम धर्म के पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब के जीवन पर प्रकाश डाला और इस्लाम धर्म को अमन व शांति का पैगाम देंने वाला बताया।वहीं मौलाना बदरुद्दीन सिद्दीकी ने हजरत मुहम्मद साहब को शांति का पैगाम देने वाला बताया।वही प्रधानाचार्य सादिक अली ने जुलूस में आये सभी लोगों का खैर मकदम किया।और वतन के लिए अमन व अमान की शांति के लिए दुआ मागीं और मिठाईया बांटी।बड़ी संख्या में सुरक्षा की इंतजाम के बीच बघौचघाट पुलिस बल तैनात रही। त्योहार सकुशल संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रधानचार्य सादिक अली,डॉ कमरे आलम, नौशाद अहमद,वसीम अकरम,कलाम प्रधान,इसराज अहमद,परवेज खान, मंजूर हसन,फतेह सिद्दीकी,मुराद अहमद,जरखेज आलम हीरो,आजाद सिद्दीकी, वलीउलाह, मेराज अहमद,सद्दाम शेख,इरसाद अहमद,मेराज खान,रब खान,डॉ ऐनुलहक सिद्दीकी,जावेद आलम,जमशेद आलम, सलाउद्दीन खां,एकलाखा साहब,रईस अहमद,अरबाज खान, कमालुद्दीन आदि मौजूद रहे।इस दौरान थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार अस्थाना पुलिस बल के साथ जलूस का जायजा लेते भ्रमणशील रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments