
मौके पर पहुंचे पुलिस बल के साथ पहुँचे कुछ को हिरासत में लेने की सूचना
आजमगढ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में देवकली तारन में पैसा देने के लिए बुला कर पशु व्यापारी की गोली की मार कर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुँचे पुलिस फोर्स के साथ एसपी हेमराज मीणा व सीओ। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं। एसपी ने बताया कि मृतक मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अतर डीहा निवासी 35 वर्षीय तेज सिंह थे, जिनको देवकली तारन में गोली मारी गई। घायल को मऊ सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उनको मृत घोषित कर दिया गया। मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ मृतक के परिजनों के अनुसार तेज सिंह गाय व भैंस का व्यापार करते थे। इसी सिलसिले में देवकली तारन निवासी सुरेश व रमेश जो की मवेशियों का कारोबार करते हैं, उनसे लेनदेन का विवाद हुआ था। करीब ढाई लाख रुपये तेज सिंह का बाकी था, जिसको दूसरा पक्ष नहीं दे रहा था। यहां तक की बैंक चेक भी दिया गया था। लेकिन जब चेक बैंक में लगाने की बारी आए तो उसको रोक दिया जाए कि अभी बैंक में ना डालें। किसी न किसी प्रकार से बहाने बाजी की जा रही थी। तेज सिंह लगातार तगादा कर रहे थे इसी क्रम में आज एक बार फिर उनको देवकली तारन पैसा देने के लिए बुलाया गया था। इसके बाद उनको गोली मार दी गई।
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश