Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशईद मिलादुन्नबी के पर जुलूसे मुहम्मदी का किया गया आयोजन

ईद मिलादुन्नबी के पर जुलूसे मुहम्मदी का किया गया आयोजन

कानून के रक्षकों के सामने उड़ी कानून की धज्जियां

ईद मिलादुन्नबी: जुलूस ए मुहम्मदी में खूब बजे डीजे

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। ईद मिलादुन्नबी पर निकले जुलूसे मुहम्मदी में बड़ी संख्या में लोगो ने भाग लिया। इस दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस के अधिकारी सिपाहियो के साथ कानून व्यवस्था बनाए रखा ।
ईद मिलादुन्नबी
पैगम्बर मोहम्मद के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता है। दुनिया भर में मुसलमानों द्वारा बड़े उत्साह के साथ मनाए जाने वाले इस उत्सव में सड़कों और मस्जिदों को सजाना, नमाज़ अदा करना और दान-पुण्य करना शामिल है। इसी अवसर पर लोगो द्वारा जुलूस का भी आयोजन किया जाता है।

वही ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सलेमपुर के सभी छोटे बड़े ग्राम सभा नगर में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस निकाले गए। लेकिन इन जुलूसों में कानून की भी खूब धज्जियां उड़ी गाड़ियों पर मानक विरुद्ध बड़े- बड़े डीजे अत्यधिक तेज आवाज में बजते रहे। जबकि डीजे बजाने का एक मानक है सारे मानकों को दरकिनार कर लोगो ने खूब डीजे बजाय पूरे दिन डीजे के आवाज से नागरिकों ने असहज महसूस किया वही जिन गाड़ियों पर डी जे लगाया गया था। उन गाड़ियों पर लगे डी जे के ऊपर नवजवान बैठे नजर आए जबकि नगर में रोड के किनारे हाई वोल्टेज विधुत की तारे दौड़ रही है इस पर किसी का ध्यान नहीं गया यदि कोई भी युवक इन तारो के संपर्क में आ जाता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी ये सब चलता रहा जब की चप्पे चप्पे पर पुलिस मुस्तैद रही ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments