Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुन हर्षित हुए श्रद्धालु

कृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुन हर्षित हुए श्रद्धालु

सप्त दिवसीय आठवें राधा अष्टमी समारोह का चतुर्थ दिन

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवाराजापाकड़ के टोला सपही बरवा में हनुमान भजन मंडल के तत्वावधान में आयोजित सप्त दिवसीय आठवें राधा अष्टमी समारोह के चतुर्थ दिन, शनिवार की सायं कथावाचक आचार्य पं. भगवान के विभिन्न अवतार व वृत्रासुर वध की कथा सुनाई। कथा के दौरान कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।
कथावाचक ने कहा कि विविध मन्वन्तर में भगवान ने विविध अवतार लेकर जगत का कल्याण किये है। मोहिनी अवतार लेकर देवताओं को अमृत पिला कर असुरों पर विजय प्राप्त करवातें है, नरसिंह अवतार लेकर भक्त प्रहलाद को और वामन अवतार लेकर राजा बलि को अनुग्रहित करते हैं। रामावतार व कृष्णावतार लेकर अधर्मियों का अंत करके धर्म की स्थापना कर जगत का कल्याण करते हैं। जरासंध और कंस के आंतक से पृथ्वी कांप रही थी आतंक बढ़ा जा रहा था तब प्रभु कृष्ण का अवतार होता है, गाय,विप्र,देव, संत के कल्याण हेतु भगवान अवतरित होते हैं। इस दौरान दिव्य अभिषेक व पूजन पूर्वक जन्मोत्सव मनाया गया। कथावाचक ने कहा कि वृत्रासुर जैसे असुर के भय से देवराज इन्द्र महर्षि दधीचि के शरण में जाकर प्रार्थना करते हैं, और दधिचि से अस्थियां लेकर शस्त्र बनाकर वृत्रासुर का अंत करते हैं।
व्यास पीठ का पूजन श्रीहरि प्रसाद सेठ ने किया। दिन में पं संजय चतुर्वेदी व पं दीपक मिश्र ने श्रीमद् भागवत महापुराण का पारायण सुनाया एवं संगीत पर पंकज त्रिपाठी संतोष श्रीवास्तव व छोटे लाल शर्मा ने संगत की।
इस अवसर पर पं. रविकर शास्त्री, पं. प्रेम कुमार पांडेय, रघुनाथ कुशवाहा, नगीना कुशवाहा, नंदकिशोर, शर्मानंद गुप्ता, सुरेश पांडेय, नवीन पांडेय, प्रमिला देवी, उर्मिला देवी, द्रौपदी देवी, सोना देवी, मूर्ति, मुन्नालाल, आशीष, बबलू गुप्ता, अवधेश गुप्ता, सत्यम, शिवम, सनी, वेदिका, आकाश, शुभी, निशा, रविंद्र, वीरेंद्र, संतोष आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments