
उतरौला/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। आज़ादी के 77 वर्षो बाद नही बना सड़क, कीचड़ भरे चकमार्ग से आवागमन करते ग्रामीण। विकास खण्ड उतरौला के ग्राम सभा महुआ धनी के मजरा देवारिया अर्जून मे मुरावन टोला को आने जाने के लिए एक कच्ची चक मार्ग है मामूली वारिश से कीचड़ हों जाने से चलना मुश्किल होता है। भानमती मौर्या, माला देवी, विमला देवी, रानी देवी, जुग्गा देवी, प्रभा देवी, शीला देवी, चंद्र कला देवि ने बताया कि किसी भी महिला को अगर प्रसव पीड़ा होती हैं तो कोई साधन नहीं आ सकता जिससे अस्पताल पहुंचाया जा सके। भानमती ने बताया कि लगभग आधे गांव के आने जाने के लिए एक मात्र चकमार्ग हैं जो बाढ़ प्रभावित गांव होने के नाते कमर तक पानी में आना जाना पड़ता है। सबसे अधिक परेशानी कच्चे मार्ग से है पानी कम होने पर वृद्ध आदमी या महिला को शौच आदि के लिए निकलना किसी जंग लड़ने से कम नहीं होता। ग्रामीणों ने अति शीघ्र चक मार्ग को सीसी रोड बनवाने की मांग की है।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
अब्बास अंसारी को सेशन कोर्ट से बड़ा झटका, सजा बरकरार लेकिन मिली जमानत