July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अखिलेश यादव के बयान पर भाजपा युवा मोर्चा का विरोध प्रदर्शन

भाजपा युवा मोर्चा ने किया विरोध और पुतला दहन

उतरौला/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा मठाधीशों की माफिया से तुलना करने वाले बयान के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) युवा मोर्चा ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर उनका पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष संदीप कुमार वर्मा ने इस बयान को सनातन धर्म और उसकी परंपराओं के प्रति अपमानजनक बताया। उन्होंने कहा कि मठाधीश सनातन धर्म के प्रति समर्पित होते हैं और वेद-पुराणों की शिक्षा निःशुल्क प्रदान करते हैं। उनकी तुलना माफिया से करना अनुचित और अस्वीकार्य है। युवा मोर्चा के जिला मंत्री संत मणि तिवारी ने कहा कि अखिलेश यादव ने सनातनी समाज का अपमान किया है, जो निंदनीय है। वक्ताओं ने कहा कि इस बयान का राजनीतिक नुकसान होगा, क्योंकि हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। विरोध प्रदर्शन में शशांक वर्मा, आनंद त्रिपाठी, रोहित राज गुप्ता, लालमन वर्मा, आशीष वर्मा, और अन्य कार्यकर्ता भी शामिल रहे।

You may have missed