Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजिला संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट की क्रियाशीलता के संबंध...

जिला संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट की क्रियाशीलता के संबंध में किया गया मॉक ड्रिल

बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। शुक्रवार को जिला जिला संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर में कोविड महामारी के प्रबंधन हेतु जिला संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट के क्रियाशीलता के संबंध में मार्क ड्रिल किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान पाया गया की ऑक्सीजन प्लांट अपनी पूरी क्षमता के साथ क्रियाशील है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि ऑक्सीजन एक आवश्यक औषधि है जिसकी निर्बाध आपूर्ति की आवश्यकता अनेक परिस्थितियों में एक मूलभूत जीवन रक्षक औषधि के रूप में होती है। इसलिए इसलिए भारत सरकार से समय-समय पर प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में जनपद में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट्स की क्रियाशीलता का आकलन पीएसए मॉनिटरिंग के माध्यम से किया जाता है। जनपद बलरामपुर में जनपद बलरामपुर में दो ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील है और दोनों ही ऑक्सीजन प्लांट जिला संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर परिसर में स्थापित है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राज कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार चौधरी, एसएमओ डब्लूएचओ डॉ सिंथु, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा,डॉ श्याम जी श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments