बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। एस एस बी की रूपईडीहा चेकपोस्ट पर जांच के दौरान एक नेपाली महिला के पास से चरस बरामद किया है एस एस बी 42वी वाहिनी के सहायक कमांडेंट सत्येंद्र सिंह ने बताया कि वाहिनी के रमन लाल उप कमांडेंट (प्रचालन) के निर्देशन में रूपईडीहा चेक पोस्ट पर नियमित चेकिंग और फ्रिस्किंग ड्यूटी व पुलिस के साथ संयुक्त चेकिंग के दौरान एक महिला जो नेपाल से भारत आ रही थी चेकिंग के दौरान महिला के पास दो पैकेट में कुछ संदिग्ध मिला जिसकी जांच के पश्चात पाया गया की उक्त वस्तु चरस है। पकड़ी गयी महिला से नाम पता पूछने पर जिसने अपना नाम सीता घर्ती उम्र 45 वर्ष पत्नी-वर्ण घर्ती पता प्रथा उत्तरगंगा जिला रूकुम राष्ट्र नेपाल बताया है । पकड़ी गई महिला की जमा व तलाशी राजपत्रित अधिकारी की उपस्थिति व निरीक्षक सामान्य सत्येन्द्र कुमार सिंह समवाय प्रभारी रुपैडिहा व अन्य एस एस बी कार्मिक तथा पुलिस के समक्ष ली गयी तो उनके पास से 2.200कि.ग्रा.चरस बरामद हुआ। बरामद चरस की बाजारु कीमत लगभग 60 लाख आंकी गई है। बरामद उक्त चरस व महिला को सर्वोच्च न्यायालय व मानव अधिकार के निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही हेतु स्थानीय थाना के सुपुर्द किया गया।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि