देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)14 अक्टुबर...
सीडीओ रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को गांधी सभागार में समीक्षा बैठक हुई। इसमें कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद में रबी सीजन के लिए बीजों एवं उर्वरकों की उपलब्धता लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत है। प्राप्त बीजों को राजकीय कृषि बीज भण्डारों से समय से वितरण शुरू करा दिया जायेगा। सोलर पम्प योजनार्न्तत कुल 213 का लक्ष्य प्राप्त था। जिसके सापेक्ष कुल 168 कृषकों ने बुकिंग कराकर टोकन मनी जमा कर दिया गया है एवं 161 कृषकों का बोरिंग सत्यापन कराया जा चुका है। सीडीओ ने निर्देश दिया कि अवशेष सत्यापन का कार्य शीघ्र करायें व सोलर की स्थापना में तेजी लाएं। मत्स्य निरीक्षक ने बताया कि विभिन्न उप योजनाओं में प्राप्त ऑन लाइन आवेदनों की संख्या कुल 2199 है। जिसके सापेक्ष स्थापना शून्य है। सीडीओ ने कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य को कठोर निर्देश देते हुए कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड के लक्ष्य रिपोर्ट में लक्ष्य स्पष्ट नहीं किया गया है और न ही बैठक में स्पष्ट लक्ष्य की जानकारी दी गयी जिससे समीक्षा नहीं हो पा रही है तथा इनके द्वारा बैंकों से समन्वय स्थापित कर बैंकों को केसीसी आवेदन पत्र प्रेषित नहीं कराया जा रहा है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य द्वारा कोई प्रगति नहीं की जा रहा है। इस संदर्भ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य को चेतावनी देते हुए कड़े निर्देश दिये गये कि 10 दिन में लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करायें।इसके अलावा उन्होंने नलकूप, नहर विभाग, उद्यान आदि विभागों की समीक्षा की।
संवाददाता देवरिया…
More Stories
रेलवे ट्रैक पर दो युवकों की दर्दनाक मौत
पुलिस का मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान, 572 व्यक्तियों व 338 वाहनों की हुई चेकिंग
लंपी स्किन डिज़ीज़ से 6.83 लाख पशुओं पर संकट, पशुपालक परेशान