उतरौला /बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। तहसील क्षेत्र मे बाढ़ की त्रासदी से झेल रहे ग्रामीणों को प्रशासन की ओर से सहायता न मिलने से अधिकांश गांव के गरीब बच्चे भोजन के लिए तड़प रहे हैं। दर्जनो गांव पानी से घिरे हुए हैंl लोगों के सामने ऐसी विपदा आन पड़ी है कि लोग छतों के ऊपर दुबक कर मदद की बांट जोह रहे हैं।
ग्रामीणों को बाढ़ का सितम झेलते हुए एक सप्ताह का वक्त निकल गयाl लेकिन अभी तक राहत नहीं मिल पाई है। घरों में पानी घुस जाने से घर में रखा अनाज सब पानी में बह गया हैl लोगों के सामने रोटी के लाले पड़ गए हैं। विकास खंड उतरौला के ग्राम महुवाधनी के मजरा निर्भाडीह के पितांबर पुत्र संतराम, कालीचरण पुत्र गूंठे, लक्ष्मी पुत्र संतराम का कच्चा मकान गिर गया है।ग्रामीण परदेशी,किशुन विहारी,सतगुर,छेदी,ज्वाला प्रसाद,राम अवतार,खैरू ,प्रहलाद,साधू ,हरीराम,दशरथ लाल,तिलक राम,शेषराम आदि ने बताया कि एक सप्ताह से बाढ़ की चपेट में परिवार के लोग व बच्चे भूख से व्याकुल हैंl लेकिन अभी तक खाद्य सामग्री की राहत व्यवस्था नहीं पहुंच सकी है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा ने बताया कि हल्का लेखपालों को राहत सामग्री वितरण के लिए निर्देश दिए गए हैं।
More Stories
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ
वृक्षारोपण जन अभियान-2025 को लेकर बैठक सम्पन्न