Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवैदवान प्रीमियर लीग ट्रॉफी का अनावरण

वैदवान प्रीमियर लीग ट्रॉफी का अनावरण

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। नगर के वैदवान क्रिकेट प्रीमियर लीग 2024 के ट्रॉफी का अनावरण किया गया,जिसके मुख्य अतिथि राघवेन्द्र प्रताप सिंह टिंकू रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में इशरत महमूद खान मौजूद रहे और ट्रॉफी अनावरण मुख्यअतिथि व विशिष्ट अतिथि के द्वारा किया गया, आईपीएल के तर्ज पे खेली जाने वाली इस प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों की नीलामी कराई गई। नीलामी प्रक्रिया में मंडल के 130 क्रिकेट खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया,नीलामी में टीम मालिको ने खिलड़ियों पर दांव लगाया और इस प्रीमियर लीग का शुभांरभ 22 सितंबर से किया जाएगा। जिसमें बहराइच पैंथर्स,बहराइच राइडर्स, बहराइच रॉयल, बहराइच वुल्फ, बहराइच जॉइंटस, बहराइच स्ट्राइकर की टीमें प्रतिभाग करेंगी। नीलामी प्रक्रिया में आकाश गौड़ सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। जबकि नारायण मनी दूसरे व कृष्णा सिंह तीसरे नंबर पर रहे । 130 खिलाड़ियों में 108 खिलाड़ियों की नीलामी हुई ,जबकि 22 खिलाड़ी को खरीददार नहीं मिले। नीलामी का संचालन गोविंद सिंह चौहान ने किया।इस दौरान प्रीमियर लीग के मुख्य आयोजक हरेंद्र वेदवान, मनीष सिंह पूर्व क्रिकेटर, बृजेश सिंह क्रिकेटर, प्रदीप गुप्ता , प्रीत वेदवान ,समीर , मोहित मिश्र मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments