अब ओमप्रकाश राजभर भी पिछड़ों के आरक्षण की लूट में शामिल
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
शुक्रवार को गड़वार बलिया में कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए महेन्द्र राजभर ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर की सत्तारूढ़ दल भाजपा की कठपुतली हैं जैसे-जैसे भाजपा इशारा कर रही है ठीक वैसे ही वैसे कठपुतली की तरह नाच रहे हैं। सपा गठबंधन में रहते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जो आरोप उन्होंने लगाए थे, चाहे वह पिछड़ों के आरक्षण में हुई लूट का मामला हो अथवा देश एवं प्रदेश में बड़े पैमाने पर बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी का मामला हो, अब उन्हें नहीं दिखाई दे रहा है। ओमप्रकाश राजभर को भाजपा एवं उसके नेता अब दूध के धुले हुए दिख रहे हैं।अब ओमप्रकाश राजभर को पिछड़ों के आरक्षण की लूट नहीं दिखाई दे रही है बल्कि अब वह उन लोगों के साथ खड़े हैं जो पिछड़ों का हक लूट कर बैठे हैं।
उन्होंने कहा कि सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और ओमप्रकाश राजभर के साथ लंबे समय तक कार्य कर चुके, महेंद्र राजभर जो बलिया जनपद के गङवार में सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता बैठक में बोल रहे थे। राजभर ने कहा कि सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर का पिछड़ा विरोधी चेहरा सबके सामने आ गया है जिसके चलते संपूर्ण पिछड़ा वर्ग उनसे नफरत कर रहा है, जिसका परिणाम विगत लोकसभा चुनाव में सबके सामने आया है।
राजभर ने अपने कार्यकर्ताओं का आव्हान करते हुए कहा कि अगर आप सभी ने बिना किसी की परवाह किए पार्टी संगठन की नीतियों और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाया और पूरी ईमानदारी से लगकर पार्टी को मजबूत करने का कार्य किया तो 2027 के विधानसभा चुनाव स्वाभिमान पार्टी सत्ता में होगी। सत्ता में पहुंचना इसलिए आवश्यक है क्योंकि सत्ता से ही समाज के दबे कुचले पिछड़े और पिछाड़े गए लोगों का भला किया जा सकता है, उन्हें हक और अधिकार दिलाया जा सकता है।
राजभर ने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी पार्टी की नीव और उसकी पूंजी होती है जिसने भी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और अनदेखी किया, इतिहास गवाह है कि वह समाप्त हो गया। आप सभी के बीच में हमारे समाज का एक ऐसा ही नेता हम सभी को सपना दिखाकर इकट्ठा किया और सत्ता तक पहुंचते ही सत्ता में पहुंचाने वाले कार्यकर्ताओं को पैर से ठोकर मार दिया। 2022 के विधानसभा चुनाव में 17 सीट मिलने के बावजूद भी उसके आंख पर पट्टी बंध गई और उसे कार्यकर्ता नहीं दिखे, लगभग सभी टिकट उसने पार्टी के बाहरी लोगों को दे दिया और 20 वर्ष से पार्टी का काम करते हुए सदन तक पहुंचाने का सपना संजोए हुए कार्यकर्ताओं को गहरा आघात पहुंचाया।
राजभर ने कहा की स्वाभिमान पार्टी में एक-एक कार्यकर्ता का सम्मान है। कार्यकर्ता हमारी पूंजी है इसलिए हमने तय किया है कि चुनाव चाहे छोटा हो अथवा बड़ा परिस्थिति चाहे कोई भी हो यदि हमारा कार्यकर्ता चुनाव लड़ना चाहेगा तो हर कीमत पर सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता ही चुनाव लड़ेगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बड़ेलाल चौहान ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बल पर ही और संगठन को मजबूत करके ही हम समाज के गरीब कमजोर बेबस लाचार लोगों के हक और हुकुक की लड़ाई लड़ सकते हैं, इसलिए यह आवश्यक है कि हम सभी मिलकर संगठन को मजबूती प्रदान करें और संगठन का बूथ स्तर तक विस्तार करें। उन्होंने कहा कि जो भी कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से संगठन का कार्य करेगा उसका मूल्यांकन करके प्रदेश की कमेटी उसका उत्साह वर्धन एवं उसे उचित दायित्व प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि आने वाला समय सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी का है। इसलिए आईए हम सभी मिलकर महाराजा सुहेलदेव के सपनों को साकार करें और समाज के दबे कुछ लोग लोगों के उत्थान के लिए पूरी तन्मयता से लगें।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव मनोज चौधरी, प्रदेश महासचिव राम आशीष यादव, गौतम राजभर, विधानसभा अध्यक्ष गजेंद्र राजभर, रामनारायण राजभर, रामाशीष यादव इंस्पेक्टर, बेल्थरा प्रभारी डीके चंद्रा, प्रधान विजय राजभर आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जनार्दन राजभर एवं संचालन प्रदेश सलाहकार मोती मंडल राजभर ने किया।
More Stories
रामजानकी मार्ग भूमि बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधी मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
कवरेज कर रहे पत्रकार से कोतवाल कर्नलगंज ने की अभद्रता, छिनवा लिया फोन
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी समस्याएं