भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
अपना दल एस नेत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के देवरिया आगमन को ले कर उनके आगमन से पूर्व ही जगह जगह गांव गांव में जा कर पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता एवं जुझारू व्यक्तित्व के धनी ब्रह्मा सिंह पटेल लगातार ग्राम चौपाल एवं बैठकों का दौर जारी है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक़ आगामी 02 अक्टूबर को देवरिया जनपद में अपना दल एस नेत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के होने वाले आगमन को लेकर कर पार्टी के कार्यकर्ता एवं जुझारू व्यक्तित्व के धनी ब्रह्म सिंह पटेल के द्वारा भाटपार रानी विधान सभा क्षेत्र के अलग अलग ग्राम पंचायत में पार्टी के लोगों के बिच लगातार बैठकों का दौर जारी है ताकि देवरिया आगमन पर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष/ केन्द्रीय मंत्री का भव्य स्वागत एवं डाक्टर सोनेलाल पटेल के सपनों को पूरा किया जा सके। इस क्रम में ही बनकटा ब्लाक के ग्राम दलन छापर,दास नरहियां, का दौरा कर बैठक किया गया ताकि केन्द्रीय मंत्री के आगामी दो अक्टूबर को आगमन के समय अधिक से अधिक अपने समाज के लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित हो सके।
जवाहर, शारदा, नंद जी, गया नन्द, वसिष्ठ पटेल, आदी पटेल जन साथ में गांवों के भ्रमण में उपस्थित रहे। वहीं ब्रह्म सिंह पटेल द्वारा बताया गया कि जो अपार स्नेह ग्रामों में हमारे नेता के प्रति लोगों में देखने को मिल रहा है इसे देखे हुए हम कह सकते हैं कि ऐतिहासिक स्वागत हम सभी अपने नेता का 2 अक्टूबर को देवरिया जिले में करेंगे।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती