
भाटपार रानी/रामपुर बुर्जुग/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के विभिन्न ब्लाक एवं पंचायतों में सोमवार को सुहागिन महिलाओं ने सोमवती अमावस्या का व्रत रख कर भोर से ही पूजन अर्चन शुरू कर दिया।इस अवसर पर पीपल वृक्ष के पेड़ का पूजन-अर्चना कर सुहागिन एवं संतान वाली महिला अपने पति/बच्चों के दीर्घायु होने की कामना किया। इस अवसर पर भाटपार रानी ब्लाक के सोहनपार, बेलपार, टीकम पार, अकटही बजार, फुलवरिया, भिंगारी, सहित बनकटा ब्लाक के बखरी बजार,बंगरा, श्रीरामपुर, सिकटिया, रतसिया, हरे राम चौराहा, प्रतापपुर, आदि जगह पर जगह जगह पीपल वृक्ष के नीचे वृक्ष के जड़ में सुहागिनों एवं संतान युक्त महिलाओं ने पूजन अर्चन किया। वहीं हमारे
रामपुर बुजुर्ग प्रतिनिधि के अनुसार इस अवसर पर सुबह से ही महिलाएं गंगा स्नान करने के उपरांत पूजन का समान लेकर पीपल पेड़ की पूजन करने पहुंची। साथ ही व्रतियों ने पीपल पेड़ की गंगा जल, फुल, प्रसाद अर्पित कर सौभाग्यवती एवं धन धान्य की मन्नत मांगी। पूजन के दौरान सुहागिन महिलाओं ने पीपल पेड़ की 108 बार परिक्रमा करते हुए प्रत्येक परिक्रमा के दौरान कच्चे धागे, प्रसाद, तील, जौ, सिंदूर एवं फुल डालते हुए पूजन किया।सोमवती अमावस्या को लेकर क्षेत्र के .रामपुर बुजुर्ग, पकड़ी नरहिया, दास नरहिया ,भट्वलिया,बौलीया पांडेय, कुटिया भर, दलन छपरा समेत गांवों में पीपल पेड़ की पूजा करती हुई महिलाएं देखी गई।
More Stories
उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला: अब आवासीय भवन में खोल सकेंगे दुकानें, शहरी कारोबारियों को मिली राहत
‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025’ का भव्य आगाज़, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए मऊ को किया सम्मानित — नवाचार और पारदर्शिता को मिला सम्मान