December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भूमि अधिग्रहण किसान संघर्ष समिति ने दिया धरना

सलेमपुर/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) भूमि अधिग्रहण किसान संघर्ष समिति के द्वारा धनौती लाला ढाला पर भूमि अधिग्रहण के उचित मुआवजे की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया इस धरने की अध्यक्षता सतीश कुमार मिश्रा ने किया और संचालन सुशील यादव ने किया इस धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष (खेत मजदूर यूनियन) सतीश कुमार ने कहा कि यह आंदोलन तब तक चलेगा जब तक की हम लोग की मांगे पूरी नहीं हो जाति भूमि अधिग्रहण अधिनियम जो 2013 के तहत जिक्र के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में चार गुना मुआवजा और शहरी क्षेत्र में दो गुना मुआवजे देने की बात है सतीश ने कहा कि अगर( NH एक्ट) के जरिए उनके कानून को सही तरीके से लागू नहीं किया गया तो 1 इंच भी जमीन नहीं दी जाएगी विशिष्ट गांव और सामान्य गांव के आधार पर भेदभाव बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा 101 एयर जमीन के बाद एक बटा तीन पर 67 %भुगतान की कटौती नहीं चलेगी इस तरह का कोई भी प्रावधान भूमि अधिग्रहण नियम के अंतर्गत नहीं आता इस धरने को समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक स्वामीनाथ यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि जो गांव के गरीब किसान हैं उनका कानून के बारे में पूरी जानकारी नहीं है जिसका लाभ किसानों को नहीं मिल पाता है किसानों के कम पढ़े लिखे होने का फायदा उठाकर किसानों का हक मार लेते हैं इस धरने को संबोधित करते हुए “भूमि अधिग्रहण संघर्ष समिति” के अध्यक्ष कामरेड प्रेमचंद यादव ने कहा कि यह किसानों के साथ धोखा है कागजी कार्रवाई के नाम पर हजारों रुपए लेखपाल और कानूनगो की मिली भगत से किसानों को लूटा जा रहा है इसलिए हम मांग करते हैं कि जिन गांवों के अंदर जमीन जा रही हैं उसे गांव के अंदर लेखपाल और कानूनगो कैंप लगा करके किसानों को उचित मुआवजा और उनके साथ धोखा नहीं होने का भरोसा देने का काम करें इस धरने को किसान संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह (पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ ) ने कहा कि हम किसानों के साथ न्याय होना चाहिए किसी तरह की बेईमानी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सभी किसानों को एकजुट होकर संघर्ष करने की बात कही देवरिया के “भूमि बचाओ संघर्ष समिति ” संयोजक अजीत कुमार त्रिपाठी ने भी संबोधित किया उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम लोग हजारों हजारों की संख्या में जिला मुख्यालय का घेराव करने का काम करेंगे इस धरने को प्रदीप कुमार ,दीपक दुबे, विनय यादव, रामप्रीत चौहान बलिस्टर यादव, परमानंद भारती ,प्रमोद यादव जी ,मिश्रा जी , यादव जी ,उपेंद्र कुशवाहा ,देवराज यादव, आदि लोगों ने संबोधित किया प्रशासन के तरफ से प्रतिनिधि सलेमपुर नायब तहसीलदार धरने स्थल पर आकर “भूमि अधिग्रहण किसान संघर्ष समिति “साथियों के साथ चर्चा की और आश्वासन दिया कि उप जिलाधिकारी के द्वारा जिलाधिकारी से आपकी प्रमुख मांगो को विचार विमर्श करने के बाद कल आपके बीच पूरी जानकारी दी जाएगी “भूमि अधिग्रहण नियम’ के तहत जो कानूनी प्रक्रिया है उसका सही सही पालन किया जाएगा उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि कागजी कार्रवाई के नाम पर लूट की शिकायत आप हमें करें इस धरने में दो दर्जन गांवों के लोग सैकड़ो लोग से ज्यादा तादाद में उपस्थित रहे .