Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशधूमधाम से मना कान्हा का छठिहार, देर रात तक भक्ति गीतों पर...

धूमधाम से मना कान्हा का छठिहार, देर रात तक भक्ति गीतों पर झूमते रहे भक्त

मगहरा/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l जिले के मगहरा के परसिया चन्दौर में रविवार को भगवान श्री कृष्ण का छठिहार धूमधाम से मनाया गया। भोजपुरी कलाकारों के भजनों और भक्ति गीतों पर श्रोता देर रात तक झूमते रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत भागवत कथा वाचक शैलेन्द्र पांडेय और जीएम एकेडमी के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने माँ सरस्वती के चित्र पर द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। भोजपुरी कलाकार देवानंद देव ने जितना दिया सरकार ने मुझको उतनी मेरी औकात नही सुनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की तो पूरा पांडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। उसके बाद मथुरा में जन्मे कन्हैया, खुश देवकी मैया न हो गाया तो श्रद्धालु खड़े होकर नाचने लगे। उधौ जाके श्यामसुंदर से प्रणाम कहिह सुनकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।
मृत्युंजय लाल यादव ने दर्द दिल की दवा दीजिए, मेरे भोले मुस्कुरा दीजिये सुनाकर वाहवाही लूटी। उसके बाद राजन चौबे , छोटू आदि ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया।
इस दौरान आशुतोष पांडेय, ग्राम प्रधान सुभाष कुशवाहा, भीम सिंह, सुशील कुमार सिंह, आनंद मिश्रा, बृजेश दुबे सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments