
बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरकुलवा के सभागार में शुक्रवार को कुष्ठ रोगी खोज अभियान के लिए ट्रेनिंग दी गई।जिसमे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात संगिनी,आशाओं के साथ-साथ मेल वॉलेंटियर को प्रशिक्षण दिया गया।इस दौरान अभियान के सफलता को लेकर टीम गठित करते हुए योजना के तहत काम करने का दिशा निर्देश दिया गया। जिला कुष्ठ रोग परामर्शदाता डॉ इरशाद अहमद खान ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य समाज में छुपे हुए कुष्ठ रोगियों को चिन्हित कर उन्हे इलाज करने एवं कुष्ठ रोग उन्मूलन की ओर बढ़ना है। उन्होंने कहा कि इस अभियान से जुड़े कर्मचारी डोर टू डोर जाकर कुष्ठ रोग के रोगियों को चिन्हित करेंगे और स्वास्थ्य केंद्र में मुफ्त इलाज होगा।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरकुलवा के प्रभारी डॉ अमित कुमार ने बताया कि कुष्ठ रोग से घबराना नहीं चाहिए।इस रोग का इलाज किसी भी अवस्था में संभव है।सामुदायिक केन्द्र पर कुष्ठ रोग का इलाज,दवा उपलब्घ है।इस मौके पर हेल्थ सुपरवाइजर मुन्ना यादव,आर के मिश्रा,जेपी यादव,सूरज कुमार आदि मौजूद रहे।
More Stories
बेटी की शिक्षा पर संकट: CM से मिला आश्वासन, फिर भी स्कूल ने नहीं मानी फीस माफी, उठा सियासी बवंडर
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!