November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हादसे के इंतजार में बिजली विभाग, टूटे विद्युत पोल से हो रही है आपूर्ति

कांग्रेस नेता ने अधिशासी अभियंता से की शिकायत ,नही हुआ सुधार

सलेमपुर, देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। क्षेत्र के कई गांवों में जर्जर विद्युत पोल व टूटे हुए तारों से विद्युत आपूर्ति की जा रही है, जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना जताई जा रही है। विभाग के उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। क्षेत्र के गढ़वा मिश्र में कई महीने से विद्युत पोल टूटकर पेड़ से लटक गया है लेकिन उसी टूटे हुए विद्युत पोल जो पेड़ से लटका हुआ है आपूर्ति विभाग कर रहा है। जिसके कारण ग्रामीणों में कभी भी हादसा होने का डर व्याप्त है।
इसकी लिखित सूचना ब्लॉक कांग्रेस सलेमपुर के अध्यक्ष मार्कण्डेय मिश्र ने गांव वालों के साथ जाकर दिनांक 19 जुलाई को अधिशासी अभियंता सलेमपुर को दिया लेकिन उसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी रही। उसके बाद पुनः 13 अगस्त को अधिशासी अभियंता के कार्यालय में जाकर लिखित शिकायत गांव के लोगों के साथ किया। उसके बाद भी आज तक टूटे हुए विद्युत पोल व जमीन से कुछ दूरी पर लटके हुए तारों के सहारे आपूर्ति की जा रही है। कांग्रेस नेता मार्कण्डेय मिश्र ने कहा कि विभाग किसी बड़े हादसे के इंतजार में है, अगर कोई हादसा हो गया तो इसकी सारी जिम्मेदारी विद्युत विभाग के अधिकारियों की होंगी।अगर जल्द ही टूट गए पोल और लटके हुए विद्युत तार ठीक नही किए गए तो हम लोग आंदोलन करेंगे।