Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअज्ञात चोरों ने चुराई भैंस

अज्ञात चोरों ने चुराई भैंस

पीड़ित ने पुलिस को दिया तहरीर

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवा राजापाकड़ के गदियानी टोला में बुधवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने भैंस चुरा ली। पीड़ित पशुस्वामी ने पुलिस को तहरीर सौंप भैंस के बरामदगी की मांग की है। इधर घटनास्थल के पांच सौ मीटर के दायरे में एक वर्ष में तीन भैंसों की चोरी से ग्रामीणों में आतंक व्याप्त है।
उक्त टोला में बरवाराजापाकड़-करमैनी मार्ग पर मस्जिद से दक्षिण शौकत गद्दी का आवास है। पीड़ित द्वारा पुलिस को सौंपे तहरीर के मुताबिक मध्यरात्रि के बाद जब परिजन गहरी नींद में सो रहे थे, उस समय आए अज्ञात चोर भैंस को खोल लिए और थोड़ी दूर ले जाकर किसी वाहन पर लाद फरार हो गए। पीड़ित ने लिखा है कि बुधवार की सायं कुछ ग्राहक आए थे। पीड़ित ने उनसे भैंस का मूल्य अस्सी हजार रुपए बताया, जबकि उक्त ग्राहक साठ हजार रुपए दे रहे थे। पशु स्वामी द्वारा मना करने पर ग्राहक लौट गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप भैंस के बरामदगी की मांग की है। बताया जाता है कि उक्त सड़क पर मस्जिद के समीप से पूर्व में नरसिंह गद्दी व जुम्मन गद्दी की भैंसें चोरी हो गईं थी जिनका अबतक पता नहीं चला। इस तरह की चोरी की घटनाओं से ग्रामीण भयभीत हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments