January 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सड़क चौड़ीकरण से बचाव को लेकर व्यापारियों ने की बैठक

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।महराजगंज से ठूठीबारी अंतर्राष्ट्रीय बार्डर तक फोर लेन सड़क का चौड़ीकरण होना है। ऐसी स्थिति में ठूठीबारी कस्बा मुख्य मार्केट के व्यापारियों पर पड़ने वाले व्यापक असर व उसके दुष्प्रभाव तथा बचाव को लेकर ग्राम प्रधान के नेतृत्व में कस्बे के व्यापारियों के साथ रैन बसेरा परिसर में बैठक की ।
महराजगंज से ठूठीबारी तक एनएच 730 एस के सड़क चौड़ीकरण से ठूठीबारी के व्यापारियों पर पड़ने वाले व्यापक असर व उसके दुष्प्रभाव को लेकर कस्बे के व्यापारियों, आवासीय मकान मालिकों के साथ ग्राम प्रधान अजीत कुमार ने बैठक की । बैठक में ग्राम प्रधान अजीत कुमार ने कहा कि हमे अपनी लड़ाई खुद लड़नी है। जिसमे सभी व्यापारियों को एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ना है। जिसपर सभी ने सहमति जताई। उपस्थित व्यापारियों ने कहा कि बीते वर्ष करोड़ों की भारी भरकम बजट से टू लेन का बाईपास सड़क बनाया गया और कस्बे के मुख्य सड़क को भी चौड़ीकरण किया गया था। कस्बे के कई आवासीय मकानों व दुकानों पर जेसीबी चलवाया गया अभी व्यापारी संभल भी नही पाए कि उन्हें दोबारा बर्बाद करने पर सरकार उतारू है। वही बैठक में व्यापारियों ने रणनीति तय करते हुए सहमति दी कि एक प्रतिनिधिमंडल जिले के उच्चाधिकारियों और विधायक, सांसद व केंद्रीय परिवहन मंत्री नितीन गडकरी से उपरोक्त सड़क चौड़ीकरण के दुष्प्रभाव तथा बचाव की गुहार लगाएंगे।
इस दौरान बैजनाथ रौनियार, पन्ना वर्मा, गुलाब चंद, पशुपति रौनियार, अतुल रौनियार, असलम राइन, सुरेश, सतीश गुप्ता, राजू मद्धेशिया , दिनेश रौनियार, सचिदानंद, विप्लव मद्धेशिया, सहित तमाम लोग मौजूद रहें।