Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशइंद्रधनुषी प्रस्तुति ने बिखेरी सांस्कृतिक छटा

इंद्रधनुषी प्रस्तुति ने बिखेरी सांस्कृतिक छटा

दीक्षांत की उमंग में जन्माष्टमी के रंग: डांडिया नृत्य मे कुलपति ने किया प्रतिभाग

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के 43वें दीक्षांत सप्ताह समारोह के अंतर्गत व्यवसाय प्रबंधन विभाग ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम श्रीकृष्णजन्माष्टमी थीम पर आधारित था।
कार्यक्रम का प्रारंभ कुलपति ने मंगलवार रात दीप प्रज्वलित कर किया। व्यवसाय प्रशासन के विभागाध्यक्ष प्रो. श्रीवर्धन पाठक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
विभाग की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। विभाग द्वारा आयोजित डांडिया नृत्य में कुलपति ने भाग लेकर सभी का उत्साहवर्धन किया।
इस दौरान कुलपति ने अपने उद्बोधन में विभाग के निरंतर प्रगति के लिए किए गए प्रयासों की प्रशंसा की।
कार्यक्रम के अंत मे समन्वयक प्रो. मनीष कुमार श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न पदाधिकारी, अधिष्ठाता, शिक्षा संकाय प्रो. राजेश सिंह, दीक्षान्त समारोह की समन्वयक प्रो. नंदिता आई. पी. सिंह, मेजर (प्रो.) विनीता पाठक , डॉ. मीतू सिंह, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. हर्षदेव वर्मा, डॉ. राहुल मिश्रा, डॉ. प्रतिमा जायसवाल, डॉ. सुमन तथा व्यवसाय प्रशासन विभाग के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments