Saturday, December 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशधूम-धाम से मना दही हांडी उत्सव बच्चों ने मनाई खुशियां

धूम-धाम से मना दही हांडी उत्सव बच्चों ने मनाई खुशियां

भाटपार रानी देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
भाटपार तहसील क्षेत्र के बनकटा ब्लाक स्थित गुरुकुलम् इंटरनेशनल स्कूल, इंगुरी सराय ने एक बार पुन: अपने बच्चों में प्रतिभा का विस्तार करते हुए श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर धूमधाम के साथ ‘दही हांडी’ उत्सव का आयोजन किया। प्राप्त समाचार के मुताबिक विद्यालय के अंदर कुल चार सदन स्थित हैं जिसमें इन चारों सदन में क्रमशः कलाम सदन, ध्यानचंद सदन, राजेन्द्र सदन,टैगोर सदन , जिसमें अंतर सदन प्रतियोगिता के रूप में बच्चों ने भाग लिया है। वहीं इस प्रतियोगिता में लगभग 30 फीट की उंचाई पर टंगे हुए दही-हांडी को तोड़कर कलाम सदन के बालक वर्ग की टीम प्रथम स्थान पर एवं ध्यानचंद सदन के बालिका वर्ग की टीम प्रथम स्थान पर रही।

जबकि वहीं इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रबंधक श्री अंकित कुमार एवं प्रबंध निदेशक श्री मिहिर कुमार मल्लिक के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। उक्त मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उड़ीसा से आई हुई शिक्षा विदुषि निरंजना नायक ने विजेता वर्ग को ट्राफी देकर बच्चों में उर्जा का संचार करते हुए कार्यक्रम का समापन किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments