November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शनिवार को दोनों पालियों में हुई परीक्षा में 12288 अभ्यर्थियों में 3583 अभ्यर्थी अनुपस्थित

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा शनिवार को तीसरी नेत्र व पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच दूसरे दिन भी दोनों पालियों की शांति ढंग से सम्पन्न हुई। जबकि तीन दिन और परीक्षा होना शेष रह गया गया। शनिवार को दोनों पालियों में हुई परीक्षा में 12288 अभ्यर्थियों में 3583 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस दौरान प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर पहली और दूसरी पाली में अभ्यर्थी अपने निर्धारित समय से क्रमशः 9:30 और 2:30 बजे अंदर प्रवेश किया। उधर, डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने दोनों पालियों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों और कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और और ड्यूटी पर तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टेटिक मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
आपको बता दे कि 23, 24, 25 एवं 30, 31 अगस्त को पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा होना सुनिश्चित है। जिसकी शुरुआत शुक्रवार को 15 परीक्षा केंद्रों पर आरंभ हुई। यह परीक्षा पांच दिनों तक दो पालियों में चलेगी। प्रत्येक पाली में 6144 अभ्यर्थी प्रतिभा करेंगे। जबकि दोनों पाली मिलाकर 12288 अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं पांच दिनों तक चलने वाली परीक्षा में कुल 61440 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें दूसरे दिन की परीक्षा सीसीटीवी कैमरा व पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को शांति ढंग से संपन्न हुई। जबकि शेष तीन दिन की परीक्षा होनी अभी बाकी है। परीक्षा के दूसरे दिन 12288 अभ्यर्थियों में 3583 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उधर, सुचिता एवं शांति ढंग से परीक्षा संपन्न कराने के लिए डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने परीक्षा केंद्र के सभी कमरों में जाकर परीक्षा का जायजा लिया। इसके साथ ही कंट्रोल रूम से विभिन्न परीक्षा केंद्रों की जांच की। इस दौरान सभी परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी पर तैनात सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा केंद्र व्यवस्थापकों को पुरी सतर्कता तथा परीक्षा की गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया। इस दौरान 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 15 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहे।