Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनवीन चयनित आशाओं का आठ दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण संपन्न

नवीन चयनित आशाओं का आठ दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण संपन्न

बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में नवीन चयनित आशाओं का आठ दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण संपन्न होने के उपरांत मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉक्टर मुकेश कुमार रस्तोगी ने प्रशिक्षण प्राप्त आशाओं से कहा कि वे अपने काम को लगन और ईमानदारी से करके अपने समुदाय के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को समाप्त करने के लिए कार्य करें। सीएमओ ने कहा की आशाएं को अपने क्षेत्र की स्वास्थ्य की प्रहरी की भांति कार्य करना चाहिए । किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या की जानकारी होने पर तत्काल अपने ब्लॉक से संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को सूचित कर उनके द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करना चाहिए । उन्होंने बताया की आशाओं के द्वारा बच्चों के टीकाकरण , गर्भवती महिलाओं की एवं बच्चो के देखभाल की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। जिसे उन्हें पूरी लगन और मेहनत के साथ निभाना चाहिए ताकि जनपद बलरामपुर से शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर को न्यूनतम किया जा सके। इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ रविनंदन त्रिपाठी , जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, जिला मलेरिया अधिकारी राजेश कुमार पांडे एवं प्रशिक्षक राजेंद्र तिवारी डॉ अवधेश चौधरी कविता श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments