July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

व्यावसायिक आरएमसी रेडिमिक्स सिमेंट प्लांट का गंदा पानी मोटर पंप से छोडा जा रहा है गटर मे

जिससे सुंदरबाग स्थित मुख्य मार्ग में होती है जलजमाव की समस्या- संजय तिवारी

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला पश्चिम फिनिक्स माल सुंदरबाग स्थित हर स्थानिक रहिवासीयो का सपना है कि उसका सुंदरबाग सुंदर हो प्रदूषण स्वास्थ्य और जल जमाव जैसी समस्याओं से मुक्त हो। लेकिन प्रभाग -164 के स्थानिक वार्डों में रहने वाले लोगों का सपना अब तक सपना ही बना हुआ है। कमानी सुंदरबाग मुख्य रोड मे दो रेडिमिक्स सिमेंट प्लांट से सुंदरबाग के मुख्य सड़क मार्ग पर हलकी बारिश होते ही जल जमाव की स्थिति सुंदरबाग की तस्वीर को बयां करती हैं। बरसात के दिनों में यह स्थिति और बदतर हो जाती है जिससे स्थानिक नागरिको जैसे बुढे महिलाए व स्कूली बच्चो को गंदे पानी मे से आना जाना पड़ता है। जब सुंदरबाग रोड पर हल्की बारिश में हीं घंटों जल जमाव की स्थिति रोड पर बनी रहती है। जिसका मुख्य कारण है यह दोनो आरएमसी सिमेंट प्लांट है क्योकी सिमेंट का गंदा पानी मोटर पम्प द्वारा गटर मे छोडा जा रहा है यही गटर जाम होकर इसका गंदा पानी रोड पर बहता है।

इस विकट समस्या से छुटकारा पाने के लिए और अवैध रूप से संचालित हो रहे सिमेंट प्लांट को बंद करने के उद्देश्य से स्थानिक समाजसेवक संजय दिनानाथ तिवारी ने महाराष्ट्र प्रदूषण बोर्ड व मानवाधिकार आयोग को लिखित व एल विभाग मनपा सहआयुक्त व उपायुक्त को आंदोलन द्वारा भी अवगत कराया है लेकिन महानगरपालिका ने 26 जूलाई वाले गलती से अब तक सीख नहीं ली है।
सुंदरबाग में प्रदूषण से होने वाले स्वास्थ्य संबंधित बीमारी व जल जमाव का मुख्य कारण है यह दोनो अवैध रेडिमिक्स सिमेंट प्लांट है ऐसा बताया है और हलकी बरसात जिसका गंदा पानी खुलेआम गटर मे छोड़ा जा रहा है जिससे जलजमाव की स्थिती को नकारा नही जा सकता है।
प्रतिबंध के बावजूद कुर्ला में अब तक धड़ल्ले से चल रहा है अवैध सिमेंट प्लांट पर एल विभाग मनपा प्रशासन व महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा इसकी रोकथाम के लिए अब तक कोई समाधान कारक कारवाई होते दिखी नही है जिससे स्थानिको के मन मे आक्रोश व्याप्त है।