July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दुकान से घर वापस नही लौटा दुकानदार, परिजन परेशान

कोतवाली पुलिस को दी तहरीर

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। सलेमपुर नगर के पिपरा नाजिर के जायसवाल धर्मशाला के पास के निवासी संजय उर्फ पिंटू मद्देशिया पुत्र साहब लाल मद्देशिया उम्र 50 वर्ष की ऑटो पार्ट की दुकान नगर के मेन रोड हरैया में है। बुधवार की शाम करीब सात बजे वह दुकान बंद कर घर के लिए चला लेकिन वह जब देर रात तक घर नही पहुंचा तो परिजन परेशान हो गए और उसे ढूढ़ने लगे। उसका मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ बता रहा था। काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चला तो इनके पुत्र अमन मद्देशिया ने इसकी लिखित सूचना सलेमपुर कोतवाली पुलिस को दी है, लेकिन अब तक कोई पता नहीं चला है।उनके पुत्र अमन मद्देशिया ने बताया कि उनका दोनों मोबाइल नंबर बन्द है।

परिजन किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हैं। इस संदर्भ में सलेमपुर पुलिस से बात करने पर बताया की गुमशुदगी दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।