November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एक और मासूम को भेड़िए ने बनाया निवाला कड़ी मशक्कत के बाद भी नही रुक रहे भेड़िए के हमले

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । थाना हरदी में बुधवार की रात एक और मासूम बच्ची को हिंसक भेड़िया ने अपना निवाला बना लिया व एक बच्ची पे हमला भी किया जिसमे बच्ची गंभीर रूप से घायल है सीएचसी महसी में इलाज चल रहा है महसी के पूरे गड़रिया के भटौली में खुशबू पुत्री राजेश लगभग आठ वर्षीय मासूम रात हिंसक भेड़िए ने हमला कर उसे घर से एक किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में उठा ले गया और वहां अपना शिकार बनाया सूचना पे पहुंची वन विभाग व पुलिस टीम द्वारा बच्ची की छत बिछत अवस्था में लाश मिली मौके पे सीओ महसी ने पहुंच कर घटना स्थल की जांच की और बताया की ये फिर से एक बार हमला हुआ है और खुशबू को शिकार बनाया है जिसमे खुशबू की मौत हुई है बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है मौके पे वन विभाग ड्रोन कमेरे से निगरानी का रही है और टीम सक्रिय है इससे पहले कुछ भेड़िए पकड़े भी गए है और वन विभाग के साथ पुलिस भी सहयोग कर दिन रात ड्यूटी कर रही है ।

भेड़िए ने किया एक ही रात में दो बच्चियों पे हमला एक की मौत दूसरी गंभीर

बुधवार की रात को कछार के गांव कोटिया व पूरे गड़रिया में भेड़िए ने हमला किया जिसमे एक बच्ची को अपना निवाला बनाने में सक्रिय रहा व दूसरी बच्ची कलाची पुत्री फूलचंद्र 5वर्षीय निवासी हरदी गौरा अपने नाना के घर कोटिया में रक्षाबंधन को आई थी जिसपे बुधवार की रात में हिंसक भेड़िए ने हमला कर दिया जिसमे कलाची गंभीर रूप से घायल हो गई उसे सीएचसी महसी में इलाज चल रहा है।कछार के गांव गंगापुरवा, सिकंदरपुर, दर्जीनपुरवा, नथुवापुर, भंभौरी मिश्रनपुरवा, बभनौटी शंकरपुर,औराही, नजवा, सिसैया, सिंगिया नसीरपुर, कोटिया, पूरे गंगा प्रसाद, पूरे गढ़ारिया सही कई गांव के लोगो पे हमला कर चुका है और कछार के गांव में भेड़िया का आतंक शोले के गब्बर की तरह फैला है लोगों को अपने बच्चों को भेड़िए से सुरक्षित रखना एक चुनौती है प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है फिर भी भेड़िए पे कोई काबू नही है और आएं दिन हमले कर रहा है जहां हमले के बाद महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने तहसील महसी सभागार में आपात समीक्षा बैठक की और क्षेत्र में भेड़िया के आतंकी हमले वाले क्षेत्र के सभी विभागों के लोगों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि 4-5 लोगो की टीम बना कर रात में दो दो घंटे की ड्यूटी करे और सायरन लगा कर जागरूक करे।