Wednesday, November 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकिसान दिवस आयोजित

किसान दिवस आयोजित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में परियोजना निदेशक डीआरडीए/प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार नायक की अध्यक्षता में किसान दिवस आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
उप निदेशक कृषि डा. राकेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में सिंचाई हेतु सोलर पंप योजना अंतर्गत लक्ष्य शेष रहने के संबंध में अवगत कराया गया। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा जनपद में स्थापित दो हाईटेक नर्सरी के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाले सब्जियों के बीच किसानों को आगामी सीजन में उपलब्ध कराए जाने की सूचना उपलब्ध कराई गईl
पशुपालन अधिकारी द्वारा वर्षा ऋतु में पशुओं को बीमारी से बचाव हेतु खुर पका-मुंह पका बीमारी के तक निःशुल्क लगाए जाने के संबंध में अवगत कराया गया एवं बकरी पालन योजना के अंतर्गत किसानों को आवेदन करने हेतु अपील की गई।
किसान दिवस में जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में यूरिया एवं डीएपी उपलब्ध है सहकारिता विभाग समय से सभी समितियां पर इसकी आपूर्ति सुनिश्चित करें एवं उनके स्तर से निजी दुकान पर किसी भी प्रकार के कमी अथवा समस्या को लेकर नियमित छापेमारी की जा रही है किसानों द्वारा समय से नहरे में पानी उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई गन्ना विभाग से समय से मिल चालू करवाए जाने की मांग की गई किसानों द्वारा पीएम किसान सम्मन निधि अंतर्गत नए आवेदन ऑन की समय से जांच करवा कर किसानों को लाभ दिए जाने की मांग की गई इफको क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा नैनो यूरिया के प्रदर्शन एवं जनपद में दो ड्रोन कृषि रसायन छिड़काव हेतु प्रयोगार्थ उपलब्ध होने की जानकारी दी गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments