Thursday, November 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबैंक रोजगार योजनाओं में ऋण प्रदान करने में न करे हीलाहवाली -...

बैंक रोजगार योजनाओं में ऋण प्रदान करने में न करे हीलाहवाली – डीएम

बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक में डीएम ने बैंकों के ऋण जमानुपात कम होने पर नाराजगी की जताई , उन्होंने कहा कि ऋण प्रदान करने में कोताही न बरते , जनमानस को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने एवं बैंक से जोड़ने के लिए अधिक से अधिक लोगो को छोटे लोन प्रदान किए जाने का निर्देश दिया।
रोजगार योजनाओं में बैंकों में लंबित आवेदन पत्रों का तत्काल निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया।

उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड ,डेयरी/ पशुपालन क्रेडिट कार्ड एवं मत्स्य पालन क्रेडिट कार्ड का लाभ दिए जाने को ग्रामों में कैंप लगाए जाने का निर्देश दिया।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत किसी भी दुर्घटना में मृत्यु होने पर मिलने वाले 2 लाख की आर्थिक सहायता के बारे में जनमानस को जागरुक किए जाने का निर्देश दिया, जिससे कि अधिक से अधिक लोग योजना का लाभ उठा सके।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य,एलडीएम,डीडीएम नाबार्ड , विभिन्न बैंकों के अधिकारी , उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments