Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसड़क दुर्घटना में युवक की मौत, नगर में शोक की लहर

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, नगर में शोक की लहर

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। थाना रुपईडीहा बजाज मार्केट निवासी उम्र लगभग 22 वर्षीय किशन गुप्ता की रात में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जिससे नगर में शोक की लहर दौड़ गई है। किशन अपनी अर्टिगा कार से बाबागंज से नानपारा की ओर जा रहे थे। रात करीब भवनियापुर के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई और पलट गई जहां घटना के तुरन्त बाद, किशन को गंभीर हालत में चर्दा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशन की मौत की खबर फैलते ही उनके परिजन और सैकड़ों नगरवासी अस्पताल पहुंच गये जहां माहौल गमगीन हो गया।मंगलवार को दोपहर करीब किशन का अंतिम संस्कार रुपईडीहा श्मशान घाट पर किया गया। अंतिम संस्कार में चेयरमैन डॉ उमाशंकर वैश्य, सभासद राजकुमार गुप्ता, सभासद रजा इमाम रिजवी, संजय वर्मा, बलराम मिश्रा समेत कस्बे के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। किशन के निधन से पूरा नगर शोक में डूब गया है, और लोगों में इस घटना को लेकर गहरा दुःख और संवेदनाएँ हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments