बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
विकासखण्ड पंदह अन्तर्गत ग्राम पंचायत चड़वा बरवा के विकास कार्यों की हुई दूसरी बार जांच में भी ग्राम प्रधान का गला फंसता दिखाई दे रहा है ग्राम प्रधान दारा कागजों में दिखाए गए अनेक कार्य जांच अधिकारी को मौके पर नहीं मिले।इसके पूर्व पिछले वर्ष जून में भी समाज कल्याण अधिकारी द्वारा की गई जांच में काफी गबन पाए जाने पर महिला ग्राम प्रधान रीना सिंह पत्नी चंचल सिंह निलम्बित चल रही हैं।
जानकारी के अनुसार बरवा गांव के निवासी राजीव रंजन सिंह ने कुछ माह पूर्व डीएम बलिया को शिकायती पत्र दे कर ग्राम पंचायत में प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों में धांधली का आरोप लगा कर जांच की मांग की थी।डी एम के आदेश पर मंगलवार को परियोजना अधिकारी बलिया उमेश मणि त्रिपाठी जांच हेतु गांव में पहुंचे गांव में पहुंचने के बाद पंचायत के विभिन्न स्थानों पर लगे तीनों आर ओ प्लांट की मौके पर पहुंच कर श्री त्रिपाठी ने जांच की जिस में पाया गया कि किसी भी प्लांट में मोटर नहीं है साथ ही मोटर केयर एवं फाइवर शीट भी नहीं लगे हैं। इसी प्रकार गांव के चन्द्रशेखर सिंह के दरवाजे से रामनाथ दुसाध का दरवाजा होते हुए नाली का निर्माण जांच अधिकारी को मौके पर नहीं मिला।
इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते जांच अधिकारी त्रिपाठी ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि जांच रिपोर्ट बना कर उच्चाधिकारियों को सौंप दूंगा।इस अवसर पर बी डी ओ पंदह शकील अहमद,ए डी ओ पंचायत प्रदीप शर्मा,सचिव निकी राय,उज्ज्वल सिंह,चंचल सिंह,अमरेश प्रताप सिंह,संजीव सिंह,अवधेश सिंह,किशन सिंह,शिवनाथ सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव