Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशराहत व बचाव कार्यों को जनता की सेवा के अवसर के रूप...

राहत व बचाव कार्यों को जनता की सेवा के अवसर के रूप में ले अधिकारी: डीएम

शीर्ष प्राथमिकता पर सम्पन्न कराएं फसल क्षति आगणन कार्य

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) जनपद में संचालित बाढ़ व राहत कार्याे की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने राजस्व तथा विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सभी पात्र लोगों को मानक के अनुसार खाद्यान्न राशन किट का वितरण सुनिश्चित कराया जाय। कोई भी प्रभावित व्यक्ति छूटने न पाये इसके लिए पात्र लोगों की त्रुटिरहित ढंग से ड्यू लिस्ट तैयार कर जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में वितरण कराएं।
बैठक के दौरान डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देष दिया है कि बाढ़ का पानी उतरते ही फसलों को हुई का आगणन प्रारम्भ कर दिया जाय। डीएम ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि फसल क्षति के आगणन को समयबद्धता के साथ सम्बन्धित पोर्टल पर अपडेट करना सुनिश्चित करेंगे। डीएम ने कहा कि सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी फसल क्षति के आंकलन को शीर्ष प्राथमिकता पर सम्पन्न कराएं तथा यह भी सुनिश्चित किया जाय कार्य की गुणवत्ता उत्कृष्ट होनी चाहिए प्रभावित अन्नदाता फसल क्षति प्रतिपूर्ति से वंचित न रहने पाये। डीएम ने सभी अधिकारियों को आहवान किया कि इस कार्य को पुण्य कार्य की भावना से अंजाम दें। ताकि अच्छा कार्य होने पर आपके मन को भी सुख की अनुभूति हो और आपको ऐसा लगे कि आपके द्वारा अच्छा कार्य किया गया है।
बैठक के दौरान डीएम डॉ. चन्द्र ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आहवान किया कि किसी भी दशा में पात्रता को नज़रअंदाज़ न किया जाय। डीएम ने जिले में संचालित कम्युनिटी किचन व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए ज़िम्मेदार अधिकारियों को आगे भी इसी प्रकार से गतिमान रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भोजन की गुणवत्ता व पैकेज़िंग बेस्ट होना चाहिए साथ ही वितरण के समय आतिथ्य भाव के साथ लोगों तक लंच पैकेट को पहुॅचाया जाय। राहत व बचाव कार्य में लगे हुए अधिकारी व कर्मचारी इसे अपने लिए एक अवसर के रूप में लें, कि उन्हें इस कार्य के माध्यम से जनता जनार्दन की सेवा करने का अवसर प्राप्त हो रहा है।
डीएम डॉ. चन्द्र ने राहत व बचाव कार्य में लगे हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ऐसे लोगों के प्रति सचेत रहने का सुझाव देते हुए कहा कि अच्छे कार्यों में विघ्न डालने वालों पर भी नज़र रखें। भोजन को अनावश्यक रूप से पॉलीथीन में बांधकर न वितरित करें। भोजन की तैयारी में स्वच्छता व पौष्टिकता को तरजीह दी जाय। डीएम डॉ. चन्द्र ने विगत दिवस मां. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अच्दे ढंग से सम्पन्न होने पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी।
इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, एडीएम मनोज, सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह, पीडी डीआरडीए पीएन यादव, एसडीएम कैसरगंज महेश कुमार कैथल, सदर के सुभाष सिंह धामी व महसी रामदास सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments