
घनी आबादी वाले कस्बे और दर्जन भर गांवों की शांति सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित
खजनी/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
थाने की उनवल चौकी पर तैनात रहे चौकी इंचार्ज सोनेंद्र सिंह को जिले के पुलिस कप्तान एसएसपी डाॅक्टर गौरव ग्रोवर ने बीते माह लाइन हाजिर कर दिया था। लेकिन उनके स्थान पर किसी अन्य दारोगा को चौकी का प्रभार सौंपने में लगभग एक माह का समय बीत चुका है। त्योहारों के मौसम में चौकी पर किसी प्रभारी के तैनात नहीं होने से सभी पीड़ित फरियादियों को अपनी शिकायतें लेकर लगभग 8 से 10 किलोमीटर दूर खजनी थाने पर पहुंचना पड़ रहा है। चौकी इंचार्ज की तैनाती नहीं हो पाने से नगर पंचायत उनवल सहित दर्जन भर गांवों की शांति सुरक्षा व्यवस्था सिर्फ एक दारोगा और चार सिपाही के सहारे संचालित हो रही है।
बता दें कि नगर पंचायत उनवल की जनसंख्या लगभग 50 हजार है, घनी आबादी वाले कस्बे में दो बैंक, एक पोस्ट ऑफिस, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आयुर्वेदिक अस्पताल और दर्जन भर स्कूल, इंटरकॉलेज, महाविद्यालय, कोचिंग सेंटर और अन्य छोटे बड़े प्राइवेट संस्थान हैं। ऐसे में लंबे अर्से से चौकी इंचार्ज का पद खाली होने से इलाके के लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, चौकी इंचार्ज की तैनाती नहीं होना हर किसी की जुबान पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी खजनी विजय आनंद शाही ने बताया कि खजनी थाने के समक्ष प्रभारी उप निरीक्षक क्षेत्र में लाॅ एण्ड आर्डर की व्यवस्था बखूबी संभाल रहे हैं। कहीं पर भी किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है।
More Stories
अपर जिलाधिकारी ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, सात घायल
धार्मिक विरासत के संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, मंदिरों के जीर्णोद्धार और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम