Thursday, November 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशचौकी इंचार्ज के निलंबन के बाद खाली है खजनी थाने की उनवल...

चौकी इंचार्ज के निलंबन के बाद खाली है खजनी थाने की उनवल चौकी

घनी आबादी वाले कस्बे और दर्जन भर गांवों की शांति सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित

खजनी/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
थाने की उनवल चौकी पर तैनात रहे चौकी इंचार्ज सोनेंद्र सिंह को जिले के पुलिस कप्तान एसएसपी डाॅक्टर गौरव ग्रोवर ने बीते माह लाइन हाजिर कर दिया था। लेकिन उनके स्थान पर किसी अन्य दारोगा को चौकी का प्रभार सौंपने में लगभग एक माह का समय बीत चुका है। त्योहारों के मौसम में चौकी पर किसी प्रभारी के तैनात नहीं होने से सभी पीड़ित फरियादियों को अपनी शिकायतें लेकर लगभग 8 से 10 किलोमीटर दूर खजनी थाने पर पहुंचना पड़ रहा है। चौकी इंचार्ज की तैनाती नहीं हो पाने से नगर पंचायत उनवल सहित दर्जन भर गांवों की शांति सुरक्षा व्यवस्था सिर्फ एक दारोगा और चार सिपाही के सहारे संचालित हो रही है।
बता दें कि नगर पंचायत उनवल की जनसंख्या लगभग 50 हजार है, घनी आबादी वाले कस्बे में दो बैंक, एक पोस्ट ऑफिस, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आयुर्वेदिक अस्पताल और दर्जन भर स्कूल, इंटरकॉलेज, महाविद्यालय, कोचिंग सेंटर और अन्य छोटे बड़े प्राइवेट संस्थान हैं। ऐसे में लंबे अर्से से चौकी इंचार्ज का पद खाली होने से इलाके के लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, चौकी इंचार्ज की तैनाती नहीं होना हर किसी की जुबान पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी खजनी विजय आनंद शाही ने बताया कि खजनी थाने के समक्ष प्रभारी उप निरीक्षक क्षेत्र में लाॅ एण्ड आर्डर की व्यवस्था बखूबी संभाल रहे हैं। कहीं पर भी किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments