December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दिव्यांशी त्रिपाठी हेड गर्ल व गौरव सिंह हेड बॉय चुने गए

एकेडमिक ग्लोबल स्कूल में छात्र संसद का हुआ गठन, छात्रों को मिली नई जिम्मेदारी

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
एकेडमिक ग्लोबल स्कूल में छात्र संसद का गठन किया गया। इस अवसर पर छात्रों व शिक्षकों ने छात्र संसद का चुनाव किया।
संसद में दिव्यांशी त्रिपाठी को हेड गर्ल तो वही निमिषा गुप्ता को वॉइस हेड गर्ल चुना गया। गौरव सिंह हेड बॉय व अनुभव जायसवाल वाइस हेड बॉय चुने गए। इसके अलावा क्लीनलीनेस सेक्रेटरी के रूप में आलोक गुप्ता, साक्षी यादव को डिसिप्लिन सेक्रेटरी व साक्षी उपाध्याय को कल्चरल सेक्रेट्ररी के रूप में चुना गया। इसके अलावा शुभम कुमार स्पोर्ट्स कैप्टन बॉय व शिखा यादव स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल चुनी गई। वहीं क्विज इंचार्ज गर्ल के रूप में जया मिश्रा का चुनाव किया गया। इसके अलावा सभी सदनों के हाउस कैप्टन व हाउस गर्ल्स कैप्टन का चुनाव किया गया। अचीवर हाउस कैप्टन बॉय के रूप में मारूफ खान जबकि गर्ल्स कैप्टन के रूप में सुरभि यादव का चुनाव किया गया, वहीं इनोवेटर हाउस के कैप्टन बॉय के रूप में अमित गुप्ता व कैप्टन गर्ल के रूप में छवि सिंह चुनी गई। मोटीवेटर हाउस कैप्टन बॉय के रूप में ऋषभ चंद्र यादव व कैप्टन गर्ल के रूप में रानू दीक्षित चुनी गई जबकि प्रोग्रेसर्स हाउस कैप्टन बॉय के रूप में निहाल यादव व कैप्टन गर्ल के रूप में कृतिका श्रीवास्तव का चुनाव किया गया। नवनिर्वाचित संसद सभा को सभी ने बधाइयां दी।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन ई.संजीव कुमार ने कहा कि छात्रों में व्यक्तित्व विकास के लिए प्रतिनिधि मंडल का चुना जाना बेहद जरूरी है। साथ ही इससे नेतृत्व की क्षमता का विकास होता है। निश्चित तौर पर यह सभी सच्ची निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करेंगे। मेरी शुभकामनाएं निर्वाचित दल के साथ हैं।