धूमधाम से निकली कांवड़ यात्रा, भोलेमय हो गए भक्त
मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला के साकीनाका काजुपाड़ा के शिव मंदिर में काशी विश्वनाथ नगरी (वाराणसी )से लाये गए गंगा जल से हजारो की संख्या में महिला पुरुषों की कावड़ियों ने बम भोले के गूंज से शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।
शिवसेना शिंदेगुट के विधायक दिलीप लांडे व क़ुर्ला युवा संगठन के अध्यक्ष प्रयाग लांडे , प्रणव लांडे सह परिवार सहित उत्तर भारतीय संघ चांदिवली द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष आयोजित कावड़ यात्रा सावन के पूर्णमासी तिथि में शीतल तलाव से जल लाकर हजारो की संख्या में बच्चे, बूढे, जवान,महिलाओं ने शिवमंदिर काजुपाड़ा में जलाभिषेक किया व प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी कावड़ यात्रा को सुरक्षित सुव्यवस्थित बनाने में साकीनाका पुलिस थाने के पुलीसकर्मीयो की अहम भूमिका रही।
कावड़ियों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए स्थानिक विधायक व साकीनाका पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलीस निरीक्षक गबाजी चिमटे ने खुद कमान संभाली थी।
इस कावड़ यात्रा को सफल बनाने में काजुपाड़ा शिवमंदिर समिति व शिवाजी विद्यालय शंकरमंदिर सहित कई मंदिरों के सदस्यों का अहम सहयोग कावड़ में रहा ।
More Stories
उत्तर भारतीयों को विकल्प के रूप में चांदीवली को मिल गए है – युवा नेता पवन पाठक
कुर्ला विधानसभा 174 (अजा)मे मंगेश कुडालकर को मिल रहा मुसलमानों का भारी समर्थन,
कुर्ला एल वार्ड के भ्रष्ट अधिकारियों की जेब भरो और जमकर करो अवैध निर्माण