
सादुल्लाह नगर /बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में दुष्कर्म करके जूनियर डॉक्टर की हत्या के विरोध में पूरे देश में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आवाहन पर जगह-जगह प्रदर्शन कर विरोध किया जा रहा है। इसी क्रम में विरोध प्रदर्शन के लिए सादुल्लाह नगर बाजार में निजी डॉक्टरों ने जुलूस निकाल कर विरोध जताया। जिसका नेतृत्व राज पैथोलॉजी के संचालक अताउल्लाह हाशमी ने किया। वी वांट जस्टिस लिखित तख्तियां लेकर जुलूस मुबारक मोड़ चौराहे से चलकर गूमा चौराहा होते हुए मुख्य बाजार से होकर मुबारक मोड़ चौराहे पर आकर समाप्त हुआ। जूनियर डॉक्टर के साथ इस घिनौने कृत को लेकर डॉक्टरो में काफी रोष देखने को मिला तथा अपनी मांगों को लेकर कोलकाता की घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को फांसी की सजा की मागं की। इस दौरान डॉक्टर परवेज अहमद ,डॉक्टर परवेज अशरफ डॉक्टर सादिक खान डॉक्टर अब्दुल ,रशीद डॉक्टर ,निसार अंसारी, डॉक्टर एहसाल्ला खान, डॉक्टर अहमद, डॉक्टर सिराज, चांद हाशमी, राज दुबे ,अंकित सिंह, श्री चंद्र शर्मा,सईद अहमद, डॉक्टर वसीम, शशि गुप्ता, नंदू गुप्ता, अभय गुप्ता ,दानिश रंगरेज,शुभम सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।।
More Stories
मुहर्रम पर्व को लेकर चौकी मिलन समारोह में युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
महिला उत्पीड़न मामलों की जनसुनवाई 7 जुलाई को आयोग की सदस्य ऋतु शाही करेंगी सुनवाई
लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी का पुलिस कमिश्नर कार्यालय घेराव 6 जुलाई को