July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आगामी पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।आगामी पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल, नकलविहीन रूप से संपन्न कराए जाने हेतु डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में एसडीएम / सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी एवं परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहें।
इस दौरान डीएम ने सभी को विस्तार पूर्वक एसओपी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। उन्होंने परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी की व्यवस्था , वीडियोग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने , परीक्षा केंद्र के भीतर कोई भी अभ्यर्थी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण न लेने जा पाए यह सुनिश्चित किए का निर्देश दिए।
उन्होंने कहा की सभी दिशा निर्देशों का अच्छी तरह से अध्ययन कर ले एवं सौंपी गई जिम्मेदारी का अच्छे तरह से निर्वहन करते हुए सकुशल रूप से परीक्षा संपन्न कराएंगे।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक विकास कुमार , एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव , समस्त एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारी गण उपस्थित रहें।