Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआरक्षी भर्ती प्रवेश परीक्षा की तैयारियों के संदर्भ में अधिकारियों के साथ...

आरक्षी भर्ती प्रवेश परीक्षा की तैयारियों के संदर्भ में अधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक

प्रश्नपत्र और ओएमआर शीट के प्राप्ति से लेकर उनको केंद्रों पर पहुंचाने तक, प्रत्येक गतिविधि की सीसीटीवी और वीडियोग्राफी के माध्यम से होगी निगरानी

जनपद में 06 परीक्षा केंद्रों पर 3144 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा पुलिस आरक्षी भर्ती प्रवेश परीक्षा की तैयारियों के संदर्भ में समीक्षा बैठक केंद्र व्यवस्थापकों, सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र पुलिस प्रभारियों सहित संबंधित अधिकारियों के साथ की गई।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रवेश परीक्षाओं को लेकर सरकार बेहद संवेदनशील और सख्त है। इसलिए सभी अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी स्तर पर कोई शिथिलता न होने पाए। यदि परीक्षा के दौरान किसी भी स्तर पर चूक मिलती है तो सभी संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।उन्होंने कहा कि सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट अपने–अपने केंद्रों का निरीक्षण समय से कर लें और अगर कोई कमी अथवा समस्या है तो केंद्र व्यवस्थापक सहित वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराएं।
उन्होंने कहा कि इस बार परीक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट के प्राप्ति से लेकर उनको केंद्रों पर पहुंचाने तक, प्रत्येक गतिविधि की सीसीटीवी और वीडियोग्राफी के माध्यम से निगरानी सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की स्थापना शुरू करने का निर्देश दिया और कहा कि 21 अगस्त तक सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य पूर्ण कर लें। साथ ही केंद्रों पर क्लॉक रूम के निर्माण का काम भी 22 अगस्त तक हर हाल में पूरा कर लें। उन्होंने प्रत्येक केंद्र पर महिलाओं के लिए पृथक जांच कक्ष बनाने का निर्देश दिया। कहा कि भर्ती बोर्ड के निर्देशानुसार नो रिलेशन सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर लें।सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक केंद्र पर आवश्यक दवाओं के साथ एक मेडिकल टीम को तैनात करें। साथ ही 02 एंबुलेंस भी परीक्षा के दौरान क्रियाशील रखें, ताकि मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में परीक्षार्थियों को आवश्यक चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शासन और भर्ती बोर्ड प्रवेश परीक्षा की शुचिता को लेकर अत्यधिक संवेदनशील है। इसलिए किसी भी स्तर पर गलती की गुंजाइश नहीं है। उन्होंने सभी केंद्र पुलिस प्रभारियों को परीक्षा से संबंधित निर्देश पुस्तिका को अच्छी तरह पढ़ने का निर्देश दिया, ताकि वे अपने दायित्वों से भली–भांति अवगत हो जाएं। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि वे भी निर्देशों का गहन अध्ययन कर लें, ताकि किसी गलती की गुंजाइश न हो। उन्होंने कहा कि पूर्व अनुभव का लाभ लें, लेकिन उसके भरोसे न बैठे रहें। यह परीक्षा संवेदनशील है और छोटी सी चूक भी क्षम्य नही होगी। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी की केंद्र व्यवस्थापक जांच करा लें और कोई समस्या होने पर अवगत कराएं।
इससे पूर्व अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह और अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ने सभी प्रशासनिक,पुलिस अधिकारियों को परीक्षा के समय-सारिणी से लेकर भर्ती बोर्ड के निर्देशों से बिंदुवार अवगत कराया। आरक्षी भर्ती हेतु जनपद में कुल 06 केंद्र बनाए गए हैं, जिनपर एक पाली में कुल 3144 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो पालियों में संपन्न होगी। इस प्रकार कुल 31440 जनपद में परीक्षा देंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments