Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबगैर पंजीकरण के चला रहे प्राइवेट अस्पताल को किया गया सील

बगैर पंजीकरण के चला रहे प्राइवेट अस्पताल को किया गया सील

जैतीपुर/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
कस्बे में बगैर पंजीकरण चल रहे प्राइवेट अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सील कर दिया। जांच के दौरान अधिकारियों को अस्पताल में तीन मरीज भी मिले, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया। वहीं स्टोर पर दवाइयां भी मिली जिनका लाइसेंस भी कर्मचारी नहीं दिखा पाए।जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 11 बजे डिप्टी सीएमओ मोहम्मद आसिफ, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मोहम्मद सज़र को लेकर टीम के साथ कस्बे के सनराइज हॉस्पिटल पहुंचे।जांच पड़ताल के दौरान तीन मरीज इलाज कराते हुए पाए गए,वहीं अस्पताल के कमरे में दवाई भी रखी हुई थी।टीम में जब कर्मचारियों से अस्पताल का पंजीकरण दिखाने को कहा तो नहीं दिखा पाए। स्वास्थ्य विभाग नें भर्ती तीनों मरीजों को सीएचसी पर भेज कर अस्पताल को सील कर दिया।चेकिंग के दौरान क्षेत्र में बगैर पंजीकरण चल रहें,अस्पतालों में खलबली मच गई।बता दें कि कुछ माह पूर्व कस्बे के ही एक प्राइवेट अस्पताल के कर्मियों की लापरवाही से ऑपरेशन के बाद नवजात शिशु व एक सप्ताह बाद महिला की मौत हो गई थी। जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को सील कर दिया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments