Tuesday, January 13, 2026
Homeउत्तर प्रदेशनि:शुल्क टाई, बेल्ट व आईकार्ड पाकर खिले छात्रों के चेहरे

नि:शुल्क टाई, बेल्ट व आईकार्ड पाकर खिले छात्रों के चेहरे

छात्रों को रुचिपूर्ण वातावरण में पढाएं शिक्षक : बीईओ

नब्बे प्रतिशत से अधिक उपस्थिति वाले छात्रों को किया सम्मानित

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
दुदही विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय चाफ खास में शनिवार को एक सादे समारोह में प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा उपलब्ध कराया गया टाई, बेल्ट व आई कार्ड छात्रों को नि:शुल्क वितरित किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रतिभागी छात्रों व अधिक उपस्थिति वाले को भी पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) डा. प्रभात चंद राय ने कहा कि कि शासन की मंशा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चे किसी सुविधा से वंचित न रहने पाएं। इस प्रकार के कार्य व प्रोत्साहन से बच्चों में शिक्षा से लगाव होगा। शिक्षकों से कहा कि छात्रों को रुचिपूर्ण वातावरण में शिक्षा देने का प्रयास किया जाए। अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अपने पाल्यों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें। एसएमसी व  पीटीएम में प्रतिभाग कर उत्कृष्ट शिक्षण व्यवस्था बनाने में अपना सहयोग करें। टाई बेल्ट व आईकार्ड वितरण के साथ, स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रतिभागी 43 छात्रों व जुलाई माह में 90 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति वाले छात्रों को प्लेट, कापी, पेन, पेंसिल, रबर आदि प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक
अलाउद्दीन अंसारी, प्रधान आशुतोष कुशवाहा, शिक्षक नेता योगेंद्र शर्मा, शिक्षक राजेश प्रसाद, अनीश तिवारी, रामनरेश, कुमारी सपना, मीना सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments