घटना स्थल पर ही मौत
कोपागंज/मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
जनपद मऊ अंतर्गत कोपागंज नगर के कसारा मोड़ पर शनिवार की सुबह लगभग 6.15 बजे हुई एक दर्दनाक घटना में, एक अध्यापक को जहां अपनी जान से हाथ धोना पड़ा वही उनके साथी को खरोच तक नहीं आई। मिली जानकारी के मुताबिक कोपागंज नगर के मोहल्ला दोस्तपुरा निवासी प्रतिष्ठित अध्यापक महेंद्र सोनकर दवा लेने के लिए अपने एक साथी के साथ मऊ जा रहे थे,अपने नवनिर्मित मकान जयरामगढ़ से कोपागंज नगर के कसारा मोड़ पर ज्यों ही महेंद्र सोनकर पहुंचे गोरखपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने, बाइक के पीछे बैठे महेंद्र सोनकर को रौंद दिया,महेंद्र सोनकर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। जिस ट्रक से कुचलकर अध्यापक सोनकर की जान गई उसका रजिस्ट्रेशन नंबर WB 23C 3172 है।
बताते चलें कि 58 वर्षीय महेंद्र सोनकर पुत्र स्वर्गीय सीताराम सोनकर जनपद मऊ के विकासखंड कोपागंज के प्राथमिक विद्यालय / जूनियर हाईस्कूल कन्यारीपुर में बतौर प्रधानाध्यापक सेवारत थे। अपने जिंदादिली और मधुर व्यवहार के चलते महेंद्र सोनकर बच्चो अध्यापकों एवं आमजन के बीच अत्यंत ही लोकप्रिय थे। महेंद्र के बेटे डॉक्टर संजय सोनकर आदर्श नगर पंचायत कोपागंज के दोस्तपुरा वार्ड से सभासद हैं।
More Stories
मकर संक्रांति पर मगहर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब
आर्म्ड फोर्सेस वेटरन्स डे आयोजित
गौरक्षा सम्मेलन में हिन्दू महासभा ने गौ हत्यारों को फांसी की सजा का कानून बनाने की मांग किया