Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेश78 वां स्वतंत्रता दिवस आजादी का उल्लास छाया रहा पूरे क्षेत्र में

78 वां स्वतंत्रता दिवस आजादी का उल्लास छाया रहा पूरे क्षेत्र में

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर बरहज तहसील क्षेत्र तिरंगों से पट गया था, चारो तरफ भारत माता की जय व महात्मा गांधी अमर रहे,भगत सिंह अमर रहे, चंद्रशेखर आजाद अमर रहे, सुबास चंद्र बोष अमर रहे पण्डित रामप्रसाद बिस्मिल सहित आदि वीर योद्धाओं के नारों से पूरा वायुमंडल गूँज उठा।
बताते चलें कि 78 वें स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ पूरे देश में मनाया जा रहा था, वही बरहज तहसील के स्कूल, कॉलेजों, प्रशासनिक भवनों पर झण्डा रोहण किया जा रहा था।
ग्राम मईल के जनता जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में प्रबन्धक व सपा के जिलाउपाध्यक्ष अवधेश चौधरी ने विद्यार्थियों और शिक्षकों तथा आये हुए अतिथियों के बीच 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झण्डा रोहण कर बच्चो और बड़ो ने राष्ट्र गान की।
इस दौरान बच्चो ने वीर शहीदो व भारत माता के लिए नारे लगाए, इनके नारो से पूरा प्रांगण गूँज उठा।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों से सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अवधेश चौधरी ने आये हुए अतिथियों व बच्चो तथा शिक्षको का स्वागत किया।
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चे आप लोग भारत के भविष्य है, और आप लोगो को अपने वीर शहीदो के आदर्शों, विचारों को आत्मसात कर सुंदर भारत बनाने की ओर अग्रसर
होना चाहिए तभी अपने वीर सपूतों के लिए सच्ची श्रधांजलि होगी।
उन्होंने शहीदो की कुर्बानियों को विद्यार्थियों को याद दिलाई और उन महान योद्धाओं के आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान आये हुए सभी गणमान्यों ने बच्चो को आजादी की खशबू का एहसास कराया।
इसी क्रम में बरहज तहसील क्षेत्र के यूनियन बैंक, जागृति एकेडमी बैरिया, उमा इलेक्ट्रॉनिक, जूनियर हाईस्कूल पचौहा व न्यू जेनिथ स्कूल में समाज सेवी श्रीप्रकाश पाल ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ झंडारोहण किया। विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज ही के दिन हम सभी भारतवासी को आजादी प्राप्त हुई। लेकिन भारत के लाखों वीर सपूतों ने अपने प्राणों को न्योछावर कर आजादी दिलाई, जिसका महक आज फिजाओं में दूर दूर तक फैली हुई हैं और हम सभी खुली हवा में सांस ले रहे है।आज हम सभी वीर सपूतों के आदर्शों पर चलने का संकल्प लें तभी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments